Bijnor: लापरवाह ड्राइवर के कारण युवक ने बस दौड़ाई, लोगों को सचेत करते रहे बाइक सवार, वरना हो सकता था बड़ा हादसा
Bijnor News बिजनौर में एक युवक ने कालागढ़ बस अड्डे से अफजलगढ़ तक 14 किलोमीटर तक रोडवेज बस दौड़ा दी। कई बाइक सवार रास्ते में राहगीरों व वाहन चालकों को सचेत करते रहे अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। आरोपित को पुलिस मानसिक रूप से कमजोर बता रही है लेकिन लोगों का कहना है कि ऐसे व्यक्ति द्वारा इतनी दूर तक बस चलाना संभव नहीं लगता।

संवाद सहयोगी, जागरण धामपुर (बिजनौर)। कालागढ़ बस अड्डे से अफजलगढ़ के गांव अगवानपुर तक शनिवार दोपहर एक युवक रोडवेज बस को दौड़ाता रहा। लगभग 14 किलोमीटर की दूरी में उसके पीछे कई बाइक सवार पीछा करते रहे। इस दौरान पुलिस की 112 की गाड़ी भी बस का पीछा करती रही। पूरे रास्ते बाइक सवार चिल्लाते हुए राहगीरों को सचेत करके उन्हें हटाते रहे। यदि वह राहगीरों को नहीं हटाते तो बस की चपेट में आकर और अधिक लोग घायल हो सकते थे या किसी के बस के नीचे आने से बड़ी घटना हो सकती थी।
शनिवार को अफजलढ़ में युवक का बस दौड़ाने का मामला सभी जगह चर्चा का विषय बन गया। रोडवेज को लेकर भागने वाले युवक मनोज को पुलिस मानसिक रूप से कमजोर बता रही है, लेकिन सवाल उठ रहे हैं कि कोई ऐसा व्यक्ति 14 किलोमीटर तक बस कैसे दौड़ा सकता है। बस का पीछा करने वाले ग्रामीणों का कहना है कि आरोपित नशेड़ी है, नशे की हालत में उसने घटना को अंजाम दिया है। बस भगाने के दौरान चालक विलियम राय ने शोर मचाया, जिससे कई बाइक सवार बस के पीछे लग गए। चालक व परिचालक भी बाइक सवारों के साथ बस का पीछा करने लगे।
सिंगल रोड पर हो सकता था बड़ा हादसा
कालागढ़ से अफजलगढ़ तक जिस रोड पर आरोपित ने बस दौड़ाई वह सिंगल रोड है। जिस पर दोनों ओर से वाहन आ-जा रहे थे। हादसे में आरोपित ने ई-रिक्शा, बाइक सवार और रोडवेज बस को भी साइड मारी, जिससे तीन लोग घायल हुए। गनीमत रही कि टक्कर लगने वाली दूसरी रोडवेज बस को अधिक नुकसान नहीं हुआ। गनीमत रही कि बस का पीछा करने वाले बाइक सवार शोर मचाते हुए चल रहे थे, जिससे राहगीर सचेत होकर साइड होते रहे, अन्यथा बस की चपेट में आकर कई अन्य लोग घायल हो सकते थे और बड़ा हादसा हो सकता था।
यह भी पढ़ें- UP News: कौशांबी डिपो की रोडवेज बस को 14 किलोमीटर तक चलाता रहा 'सिरफिरा', कई जगह मारी टक्कर, पीछे दौड़ी पुलिस और...
चालक की लापरवाही आई सामने
घटना में चालक विलियम राय की भी लापरवाही साफ तौर पर सामने आई है। दिल्ली से कालागढ़ लौटने के बाद चालक ने बस की चाबी उसमें लगी छोड़ दी और बस के बाहर आ गया। हालांकि उसका कहना है कि वह टायर चेक करने आया था। लेकिन उसकी लापरवाही को देखते हुए पुलिस ने उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है। गनीमत रही कि जब आरोपित बस लेकर भागा तो उसमें कोई सवारी नहीं थी, अन्यथा बस के अनियंत्रित होकर गड्ढे में घुसने पर सवारियां भी घायल हो जातीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।