Bijnor News: बहनों से राखी बंधवाने दिल्ली से गांव आए युवक को लोगों ने चोर समझकर पीटा, किया लहूलुहान, मौत
Bijnor News बिजनौर में दिल्ली से लौट रहे मनोज को भनेड़ा गांव में कुछ युवकों ने रोका और उससे जमकर मारपीट की। उसकी मौत हो गई। पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। घटना से गांव में मातम है और पुलिस तैनात है।

संवाद सूत्र, जागरण, किरतपुर (बिजनौर)। चोरों की अफवाह इंसान की जान लेने लगी है। रक्षाबंधन के दिन देर रात गांव लौटे युवक को पहरा दे रहे लोगों ने चोर समझकर पीट दिया। वह लहूलुहान हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोमवार रात मेरठ में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि इनका आपस में विवाद चल रहा था। मृतक अनुसूचित जाति से और आरोपित मुस्लिम हैं। गांव में पुलिस-पीएसी तैनात है।
किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव भनेड़ा निवासी 23 वर्षीय मनोज पुत्र ऋषिपाल नौ अगस्त की देर रात तीन बजे दिल्ली से आ रहा था। जैसे ही वह गांव के बीच में पहुंचा, चोरों की अफवाह पर गांव में पहरा दे रहे युवकों ने उसे चोर समझकर पकड़ लिया और पीटकर लहूलुहान कर दिया। वह बेहोश होकर गिर गया। ग्राम प्रधान कैलाश पाल ने घायल मनोज को पहचान कर स्वजन को जानकारी दी।
स्वजन घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किरतपुर ले गए। इसके बाद स्वजन नजीबाबाद में निजी चिकित्सालय ले गए। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पहले मेडिकल कालेज बिजनौर फिर मेरठ में मेडिकल कालेज के अस्पताल ले गए। गंभीर चोट होने के कारण उसके सिर का आपरेशन भी हुआ। सोमवार रात मेरठ में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
एएसपी देहात विनय कुमार सिंह, सीओ नितेश कुमार व भारी फोर्स के साथ गांव पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मृतक के भाई मिथुन की तहरीर पर गांव के शाने आलम, जावेद अली, अब्बू तालिब और मोहम्मद जाहिद के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और एससी/एसटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज हुआ है।
सीओ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। कहासुनी के बाद मारपीट कर दी गई। चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। मनोज अविवाहित था और दिल्ली में पेंटिंग का काम करता था। वह छह भाइयों में तीसरे नंबर पर था। उसकी चार बहनें हैं। वह राखी बंधवाने के लिए घर आ रहा था। घर पहुंचने से पहले ही घटना हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।