Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijnor: 'पत्‍नी और सास से बहुत परेशान हूं, अब बर्दाश्‍त नहीं हो रहा,' वीडियो में यह कहने के बाद युवक ने दी जान

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 05:50 AM (IST)

    Bijnor News बिजनौर के नजीबाबाद में नवेद नामक एक युवक ने पत्नी और सास से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने एक वीडियो में उन पर ब्लैकमेल करने और 10 लाख रुपये वसूलने का आरोप लगाया। पुलिस ने मृतक के मौसा की तहरीर पर पत्नी और सास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    पत्नी व सास के उत्पीड़न से परेशान युवक ने वीडियो वायरल कर दी जान (सांकेति‍क फोटो)

    संवाद सहयोगी, जागरण, नजीबाबाद (बि‍जनौर)। नजीबाबाद कस्बा के मुहल्ला पठानपुरा निवासी एक युवक ने पत्नी और सास सहित अन्य ससुरालियों से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जान देने से पहले युवक ने अपनी पीड़ा सुनाते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दी थी। इस मामले में मृतक के मौसा ने पत्नी और सास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुहल्ला पठानपुरा निवासी का 20 वर्षीय पुत्र नवेद खान नजीबाबाद के ही मछली बाजार में सिलाई मशीन बेचने और पुरानी मशीनों की मरम्मत की दुकान करता था। नवेद की करीब करीब डेढ़ साल पहले इंटरनेट मीडिया के माध्यम से किरतपुर निवासी नाजिया अंसारी पुत्री इंतजार से प्रेम-प्रसंग हो गया। एक साल पहले नाजिया के परिवार वालों ने नवेद को अपने घर बुलाकर जबरन नाजिया का निकाह कर दिया। लेकिन निकाह के बाद नाजिया कभी अपनी ससुराल नहीं आई।

    निकाह के बाद नाजिया और उसकी मां हर माह नवेद की दुकान पर आकर दवाब बनाकर खर्चे के लिए रुपये ले जाती थी। बाद में नाजिया का व्यवहार नवेद के प्रति बदलने लगा और खर्चे के लिए और अधिक रुपयों की मांग करने लगी। जिससे नवेद काफी परेशान हो गया। उसने कई बार अपनी पत्नी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उल्टा नाजिया ने उसे फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर जेल भिजवाने की धमकी देना शुरू कर दिया।

    शुक्रवार की रात करीब एक बजे नवेद ने नाजिया और उसकी मां द्वारा परेशान किए जाने से तंग आकर छत पर जाकर पानी की टंकी में लगे लोहे के पाइप लाइन से बिजली के तार के केबल का गले में फंदा लगाकर लटक गया। उधर, छत पर हुई आहट सुनकर नवेद की मां पाको ऊपर पहुंची। जहां नवेद फंदा लगाकर लटका हुआ था।

    मां के शोर मचाने पर मुहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए और नवेद को नीचे उतारकर उपचार के लिए नगर के पूजा हास्पिटल ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्वजन शव को घर ले आए। उधर, जान देने से पहले नवेद ने वीडियो बनाकर प्रसारित कर दी। वीडियो ने नवेद ने अपनी पीड़ा सुनाते हुए कहा कि उसे ब्लैकमेल कर नाजिया व उसकी मां करीब 10 लाख रुपये ले चुकी है। अब बर्दाश्‍त नहीं हो रहा है। उसने अपनी मौत के लिए पत्नी व उसके स्वजन को जिम्मेदार बताया। कोतवाली प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। नजीबाबाद के मुहल्ला जाब्तागंज हवेलीतला निवासी नवेद के मौसा नाहिद खां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।