यूपी के इस जिले में हत्या व लूट के मामले में 'नेवला' काट रहा उम्र कैद, दारोगा लेकर घूमते रहे गैर जमानती वारंट
Bijnor News बिजनौर के कोतवाली देहात थाने में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। एक हिस्ट्रीशीटर जिसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ और वह पहले से ही आजीवन कारावास काट रहा है। पुलिस 25 दिनों तक गैर जमानती वारंट को जेब में लेकर घूमती रही। लापरवाही उजागर होने पर एसपी ने डाक मुंशी को निलंबित कर दिया है।

जागरण संवाददाता, बिजनौर। पुलिस की जांच रिपोर्ट किस तरह हवा में चलती है कि इसका प्रत्यक्ष उदाहरण कोतवाली देहात थाने में देखने को मिला। जिस हिस्ट्रीशीटर आरोपित का गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ। वह आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। पुलिस उसकी गैर जमानती वारंट जेब में रखकर 25 दिन से बैठी है। लापरवाही सामने आने के बाद एसपी ने डाक मुंशी को निलंबित कर दिया है। सीओ को इसकी जांच सौंपी गई है। हालांकि, दारोगा और पर अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
यह है मामला
18 अगस्त को मंडावर थाना क्षेत्र के गांव अंगाखेड़ी निवासी हिस्ट्रीशीटर मनोज नेवला पुत्र ध्यान सिंह का लूट के मामले में कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी हुए थे। 22 अगस्त को कोर्ट में जवाब दाखिल करना था लेकिन 31 अगस्त को कोतवाली देहात थाने के डाक मुंशी सचिन कुमार से दारोगा अनिल राणा ने वारंट रिसीव किया। वारंट को लेकर प्रभारी कार्रवाई नहीं की गई। आरोपित के बारे में पता नहीं किया गया।
29 अक्टूबर को इस मामले में कोर्ट में तारीख लगी है। दारोगा वारंट को जेब में लेकर घूमते रहे। वहीं डाक मुंशी सचिन कुमार ने एसपी कार्यालय को भेजी जाने वाले एनबीडब्ल्यू की रिपोर्ट में अदम तामील दर्ज किया। जब पुलिस कार्यालय से वारंट को लेकर जांच की गई तो पुलिस की लापरवाही सामने आई।
आरोपित मनोज नेवला गैंग्सटर और हिस्ट्रीशीटर
आरोपित मनोज नेवला गैंग्सटर और हिस्ट्रीशीटर है। उस पर करीब 30 से अधिक केस दर्ज हैं। वह मंडावर में युवती की हत्या और नगीना देहात में लूट के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। फिर भी पुलिस ने उसका जवाब दाखिल कर नहीं भेजा। वारंट देरी से रिसीव कराने के मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी देर रात मुंशी सचिन कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। इस मामले की जांच भी सीओ नगीना को सौंपी गई है।
इस प्रकरण में दारोगा की भी लापरवाही सामने आ रही है। क्योंकि आरोपित शातिर अपराधी है। इसके बाद भी वारंट में जवाब दाखिल नहीं किया गया। पुलिस को यहां तक नहीं पता है कि आरोपित आजीवन कारावास काट रहा है। वारंट को रिसीव करने में भी दिलचस्पी दिखाई।
आजीवन कारावास काट रहा है मनोज नेवला
अंगाखेड़ी निवासी मनोज नेवला गैंग्सटर है। वह मंडावर थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। उस पर हत्या, लूट, दुष्कर्म का प्रयास समेत 30 से अधिक केस दर्ज हैं। वह मंडावर में युवती की हत्या और नगीना देहात में लूट के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। इस समय जिला कारागार में बंद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।