Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजनौर : चारा लेने गई महिला पर गुलदार ने किया हमला, चीख सुनकर खेत में पहुंचा पति और...

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 05:00 PM (IST)

    Bijnor News बिजनौर के हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव पिलाना में एक गुलदार ने 56 वर्षीय महिला पर हमला कर दिया। वह अपने पति के साथ जंगल में चारा लेने गई थी। गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से ग्रामीणों में दहशत है।

    Hero Image
    महिला पर गुलदार ने किया हमला। सांकेतिक तस्वीर

    संवाद सूत्र, हीमपुर दीपा (बिजनौर)। मंगलवार की सुबह क्षेत्र के गांव पिलाना के जंगल में पति के साथ पशु चारा लेने गई 56 वर्षीय महिला को गुलदार ने हमला करके बुरी तरह घायल कर दिया। स्वजन ने गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव पिलाना निवासी मोहम्मद शाहिद अपनी पत्नी किश्वरी खातून 56 वर्ष के साथ बोगी से पशु चारा लेने गए थे। इस बीच पति-पत्नी घास काटते समय अलग-अलग हो गए। गन्ने के खेत में छिपे हुए गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया। जिसकी चीख से महिला का पति शाहिद मौके पर पहुंच गया और शोर मचा कर गुलदार को भगा दिया। हालांकि कुछ देर बाद जंगल में काम कर रहे ग्रामीण भी वहां पहुंच गए। स्वजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से गंभीर रूप से घायल किश्वरी खातून को उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय बिजनौर भर्ती कर दिया है।

    घटना से ग्रामीण भयभीत हैं।

    क्षेत्र में गुलदार के हमले में हो चुकी हैं तीन मौत

    वर्ष 2024 में जुलाई और अगस्त के माह में गांव पिलाना की किशोरी सलोनी पुत्री कोमल सिंह तथा संतोष देवी पत्नी करण त्यागी व गांव जलालपुर भूड़ के जंगल में किसान पीयूष पुत्र कुलबीर सिंह 45 वर्ष को गुलदार ने हमला करके मौत के घाट उतार दिया था। दो माह के भीतर हुई तीन दुखद घटनाओं को लोग भूल भी नहीं पाए थे कि गांव पिलाना के जंगल में उक्त महिला को फिर गुलदार ने गंभीर रूप से घायल कर दिया।