Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijnor: परिवार को बताए बिना मुस्लिम देश जाने की तैयारी में थी युवती, मामला मतांतरण से जुड़ा होने की आशंका

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 08:51 PM (IST)

    Bijnor News बिजनौर के चांदपुर क्षेत्र में एक युवती के पासपोर्ट आवेदन के बाद उसके दूसरे समुदाय के युवक से संबंधों की जानकारी स्वजन को हुई। मोबाइल में युवक के साथ तस्वीरें मिलने पर युवती ने युवक से दोस्ती की बात स्वीकार की। दोनों की विदेश यात्रा की तैयारी थी। प्रकरण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है।

    Hero Image
    परिवार को बताए बिना मुस्लिम देश जाने की तैयारी में थी युवती, सांकेतिक फोटो

    संवाद सहयोगी, जागरण, चांदपुर (बिजनौर)। कस्बे की रहने वाली एक हिंदू युवती के पासपोर्ट बनवाने की जांच को लेकर घर पर फोन आने से युवती के दूसरे समुदाय के युवक के साथ सम्बंध होने की जानकारी स्वजन को हुई। इससे उनके एक मुस्लिम देश की यात्रा पर जाने की तैयारी के राजफाश से मामले ने तूल पकड़ लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला

    कस्बे की रहने वाली एक युवती ने पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन किया था। थाने में आई जांच में संबधित पुलिस कर्मी ने पासपोर्ट फार्म में लिखे मोबाइल नंबर पर फोन किया तो घरवालों को पासपोर्ट बनवाने का पता लगा। स्वजन के बिना बताये पासपोर्ट बनवाने का पता लगते ही घरवाले सन्न रह गये। घरवालों ने युवती के मोबाइल फोन की जांच की तो उसमें बड़ी संख्या में युवती के कस्बे के ही रहने वाले दूसरे समुदाय के युवक के साथ फोटो व वीडियो मिले।

    युवक से कई वर्षो से दोस्ती होने की बात स्वीकारी

    सख्ती करने पर युवती ने कस्बे के ही रहने वाले उक्त युवक के साथ पिछले कई वर्षो से दोस्ती होने की बात स्वीकार करते हुए युवक के कहने पर पासपोर्ट के लिए आवेदन करने की बात कही। इस मामले को लेकर युवती के स्वजन व समाज के लोगों द्वारा युवक व उसके स्वजन को बुलाकर पूछताछ की गई तो दोनों के पासपोर्ट बनवाकर विदेश यात्रा पर जाने की तैयारी का मामला सामने आया।

    यह भी पढ़ें- Bijnor : 'ईसाई बन जाओ, खूब रुपया मिलेगा, होगी हर मदद', ऐसा कह लालच देने का ग्रामीण ने शिक्षक पर लगाया आरोप

    पुलिस मामले की जांच में लगी

    वहीं बताया जाता है कि युवक के मोबाइल फोन में एक दर्जन से अधिक युवतियों की संदिग्ध वीडियो व फोटो मिलने पर मामला मतांतरण से जोड़ते हुए पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद से पुलिस भी पूरे मामले की जांच में लगी है। सूत्रों का दावा है कि पुलिस ने युवती व युवक दोनों के मोबाइल फोन कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। कब्जे में लिए गये मोबाइल फोन कई राज खोल सकते है। हालांकि अभी पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।