UP Crime News: प्रेमिका की मां ने युवक को अपने घर बुलाकर दे दिया जहर और फिर...
Bijnor News बिजनौर में एक युवक को प्रेम प्रसंग के चलते जहर देने का मामला सामने आया है। युवक की प्रेमिका की मां ने उसे शादी का झांसा देकर बुलाया और जहर दे दिया जिससे उसकी हालत गंभीर है। इस मामले में गांव में पंचायत भी हुई थी लेकिन कोई हल नहीं निकला था।

संवाद सूत्र, नहटौर (बिजनौर)। युवक को गांव की ही निवासी उसकी प्रेमिका की मां ने बहाने से अपने घर के पास बुलाया और जहर दे दिया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वजन का आरोप है कि महिला ने बेटी से शादी कराने का झांसा दिया था। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
एक गांव निवासी युवक का अपने ही गांव की स्वजातीय युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों के स्वजन उनकी शादी के लिए तैयार नहीं हैं।
कुछ दिन पहले मामला बढ़ने पर दोनों पक्षों की गांव के लोगों की उपस्थिति में पंचायत भी हुई थी, लेकिन कोई हल नहीं निकल सका था। इसके बाद भी युवक और युवती का मिलना जारी रहा। गुरुवार देर शाम युवक बेहोशी की हालत में युवती के घर के पास पड़ा मिला। मौके पर पहुंचे स्वजन ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
स्वजन ने आरोप लगाया कि युवती की मां ने युवक को झांसा देकर बुलाया था। यहां उसने अपनी बेटी से शादी कराने की बात कही और किसी खाद्य पदार्थ में जहर खिला दिया। जिससे युवक की हालत खराब हो गई। युवक के पिता ने अभी मौखिक शिकायत की है, जिसके आधार पर पुलिस गांव पहुंची और जांच की। थाना प्रभारी धीरज सिंह ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें- पहले चचेरे भाई को बीयर पिलाई और फिर मौत होने तक चाकू से करता रहा वार, वजह सामने आने पर हैरान रह गए लोग
छात्रा के साथ छेड़छाड़ के मामले में दोषी को तीन वर्ष की कैद
संवाद सहयोगी, जागरण, बिजनौर। पोक्सो एक्ट की विशेष अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कल्पना पांडेय ने स्कूल जाते समय छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में आरोपित रिजवान को दोषी पाते हुए तीन वर्ष की कैद और 35 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।
एक महिला ने थाना किरतपुर में दर्ज कराई रिपोर्ट में लिखा कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री एक कालेज में कक्षा 11 की छात्रा है। आरोप लगाया कि आरोपित रिजवान उसकी पुत्री को स्कूल आते-आते समय रास्ते में रोक कर छेड़छाड़ करता है तथा उसकी पुत्री का पीछा करता है। कई बार समझाने के बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है तथा उसके परिवार को बर्बाद करने के धमकी दे रहा है। आठ अगस्त 2025 को रिजवान के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई तथा विवेचना के बाद आरोपित के खिलाफ आरोप पत्र कोर्ट में पेश किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।