बिजनौर में गंगा का जलस्तर बढ़ा, कई गांवों के घरों में घुसा पानी, ग्रामीणों को हो रही परेशानी
Bijnor News बिजनौर के खादर क्षेत्र में लगातार बरसात के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ गया है जिससे रायपुर खादर गांव में घरों में पानी भर गया है। पिछले एक महीने से बाढ़ से प्रभावित ग्रामीण परेशान हैं। नारनौर दत्तियाना और रायपुर-जलालपुर मार्ग पर जलभराव से आवागमन बाधित है। पशुओं के लिए चारे की समस्या हो रही है और स्कूलों में ताले लगे हुए हैं।

संवाद सूत्र, जागरण, जलीलपुर (बिजनौर)। पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों में लगातार हो रही बरसात से खादर क्षेत्र में बाढ़ का पानी उतरने के बाद एक बार फिर से बढ़ गया। रायपुर खादर गांव में गंगा का पानी घरों में घुस गया हैं। पिछले एक माह से बाढ़ग्रस्त गावों के ग्रामीण कष्टमय जीवन व्यतीत करने को मजबूर है।
शिवालिक की पहाड़ियों व मैदानी क्षेत्रों में हो रही बरसात के कारण एक बार फिर से गंगा का जल स्तर बढ़ गया। गंगा का जलस्तर बढने से खादर क्षेत्र के रायपुर खादर,जलालपुर आदि गावों में फिर से घरों में पानी भर गया हैं। हालत यह है कि नारनौर दत्तियाना मार्ग पर पांडव नगर पुलिस चौकी के पास लगभग ढाई फुट व रायपुर-जलालपुर मार्ग पर पांच फुट पानी भरा है।
पिछले एक माह से क्षेत्र के ग्रामीण घरो में कैद होने को मजबूर है। ग्रामीण किसी तरह से ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर अपने खाने का इंतजाम तो कर ले रहे है लेकिन पशु चारे का इंतजाम होना मुश्किल हो रहा है। हालत यह है कि पशुशाला में बंधे पशु भी भूखे है। सड़को पर पानी भरा होने से छात्र-छात्राओं को भी पढ़ने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। पानी के कारण, सुजातपुर खादर, स्याली, मुजफ्फरपुर, खादर, रायपुर गावों के स्कूलों में भी ताले लगे हैं। उधर पांडव नगर पुलिस चौकी के पास से मेरठ मार्ग भी कई मीटर तक कट गया है जिससे ग्रामीणों का जंगल से भी संपर्क कट गया।
1.67 लाख क्यूसेक हुआ गंगा का जलस्तर
बिजनौर। पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों में लगातार हो रही बरसात से मुश्किल बढ़ने लगी है। सोमवार को पूरे दिन बरसात होती रही। गंगा का जलस्तर फिर से बढ़ गया है। पानी एक लाख 67 हजार क्यूसेक हो गया है। जलीलपुर क्षेत्र में रायपुर खादर गांव में गंगा का पानी घरों में घुस गया हैं। पिछले एक माह से बाढ़ ग्रस्त गांवों के ग्रामीण कष्ट में जीवन व्यतीत कर रहे हैं। गंगा बैराज पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। मालन नदी भी उफान पर है। खेतों में पानी घुस गया है। बिजनौर सांसद चंदक चौहान ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।