Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijnor News : दादा के स्वस्थ होने की कामना लेकर बुलंदशहर का आठ साल का प्रतीक ला रहा कांवड़

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 05:59 PM (IST)

    Bijnor News आठ साल का बुलंदशहर निवासी बालक भगवान शिव में अपनी गहरी आस्था रखते हुए अपने दादा के जल्द ठीक होने की मन्नत पूरी करने के लिए हरिद्वार से कांवड़ लेकर निकला है। वह अपने पिता और अन्य ग्रामीणों के साथ गंगाजल को स्थानीय शिव मंदिर में अर्पित करेगा।

    Hero Image
    दादा के स्वस्थ होने की कामना लेकर बुलंदशहर का आठ साल का प्रतीक ला रहा कांवड़

    संवाद सहयोगी, जागरण चांदपुर (बिजनौर)। भगवान भोलेनाथ में आस्था लिए आठ साल का बालक अपने बाबा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना लेकर हरिद्वार से कांवड़ लेकर आ रहा है। अपने पिता व दो अन्य ग्रामीणों के साथ पैदल गंगाजल ले जाकर वह शिवालय में चढ़ायेगा। सौ किलोमीटर की दूरी वह हंसते हुए भोले के जयकारे लगाकर पैदल तय कर चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावन माह में बड़ी संख्या में कांवड़िये हरिद्वार से पैदल गंगाजल लेकर लौट रहे है। कांवड़ियों की भीड़ में शामिल आठ वर्ष का भोला मांगी गई मन्नत को लेकर अपने पिता के साथ हरिद्वार से पैदल गंगाजल लेकर आ रहा है।

    भोले की भक्ति में मग्न बुलंदशहर जनपद के गांव धमेड़ा कीरत के रहने वाले आठ वर्षीय प्रतीक पुत्र सनी ने सोमवार को अपने पिता व गांव के ही रहने वाले लक्की 12 वर्ष तथा सुभाष के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेकर कांवड़ यात्रा की शुरूआत की।

    तीन दिन में वह लगभग सौ किलोमीटर की पैदल दूरी तय कर चुके हैं। नहटौर मार्ग पर गुजरते समय भोले के जयकारे लगाते चल रहे कांवडिये प्रतीक ने बताया कि एक वर्ष पूर्व उसके बाबा हरपाल सिंह को पैरालाइसिस हो गया था।

    बाबा के बीमार होने पर उसने भोलेनाथ से उनके स्वस्थ होने की कामना करते हुए हरिद्वार से पैदल गंगाजल लाकर गांव स्थित शिवालय में चढ़ाने की कामना की थी।

    बाबा का स्वास्थ्य धीरे-धीरे सुधरता देख इस वर्ष प्रतीक अपने पिता व गांव के रहने वाले दो अन्य भोलों के साथ कांवड़ लेकर चल रहा है।

    अब तक की यात्रा करने के बाद उसे थकावट का तनिक भी अहसास नहीं है। सोमवार को वह गांव पहुंचकर शिवालय में अभिषेक करेगा। प्रतीक का कहना है कि उसे पूरा विश्वास है कि जल चढ़ाने के बाद उसके बाबा पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएंगे।