Bijnor: पत्नी को अस्पताल से छुट्टी दी, लेकिन नवजात बेटा नहीं दिया, मजदूर ने तीन डाक्टरों समेत चार पर दर्ज कराया केस
Bijnor News बिजनौर में एक व्यक्ति ने एक अस्पताल पर अपने नवजात शिशु को बेचने का आरोप लगाया है। उन्होंने अस्पताल के तीन डाक्टरों और एक नर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। दंपती के अनुसार बच्चा जन्म के बाद अस्पताल से गायब हो गया था और उन्हें वापस नहीं दिया गया।
संवाद सूत्र, जागरण, नूरपुर (बिजनौर)। एक दिव्यांग व्यक्ति ने कस्बे में संचालित एक अस्पताल के तीन चिकित्सक और एक नर्स पर अपने नवजात पुत्र को बेचने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। चार महीने पहले शिशु अस्पताल से गायब हो गया था। दंपती ने सोमवार को एएसपी देहात से इसकी शिकायत की थी।
हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव छोइया नंगली निवासी करन सिंह द्वारा एएसपी ग्रामीण को दिए शिकायती पत्र में बताया था कि उसकी पत्नी रुकमेश दिव्यांग है। वह कोल्हू पर मजदूरी करता है। उसके तीन बच्चे पहले से हैं। 13 मई को उसकी पत्नी ने आपरेशन द्वारा एसआर हेल्थ केयर नूरपुर में बेटे के रूप में चौथे बच्चे को जन्म दिया।
आरोप है कि अस्पताल के चिकित्सक डा. जावेद, डा. रीना चौधरी, डा. महार एवं नर्स वंदना उसके बेटे को मशीन में रखने के लिए कहकर अपने साथ ले गए। इसके बाद वह अपने पुत्र को देखने की मांग करता रहा, लेकिन उसे नहीं देखने दिया गया। 28 मई को उसकी पत्नी को अस्पताल से छुट्टी कर दी गई। उसका बेटा नहीं दिया गया।
उसके बाद वह कई बार अपने बेटे को लेने के लिए अस्पताल गया। चिकित्सकों ने उसके साथ अभद्रता करते हुए उसे वहां से भगा दिया गया। पीड़ित ने अपने बेटे को बेचे जाने की आशंका जताते हुए अपने पुत्र की बरामदगी की गुहार लगाई है। प्रभारी निरीक्षक जयभगवान सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है। इस संदर्भ में अस्पताल के संचालक मोहम्मद सलमान से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ और न ही मैसेज का कोई जवाब दिया।
पूर्व चेयरपर्सन के पुत्र के घर नोटिस चस्पा
नहटौर (बिजनौर)। लगभग 16 माह पहले के मारपीट के एक मामले में कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर नहटौर की पूर्व चेयरपर्सन के पुत्र इजहार अहमद उर्फ राजी अंसारी के घर पर मंगलवार को पुलिस ने मुनादी कराते हुए काेर्ट का नोटिस चस्पा किया। जिसमें धारा 82 की कार्रवाई के तहत 30 दिनों के भीतर कोर्ट में पेश होने के लिए नोटिस चस्पा किया गया है।
शाहनवाज सिददीकी उर्फ शानू ने आरोप लगाया था कि पालिका चुनाव में इजहार अहमद उर्फ राजा अंसारी चुनाव हारने के बाद उनसे रंजिश रखने लगा था। 24 अप्रैल 2024 को गांगन पुल के पास राजा अंसारी ने अपने साथियों के साथ उसके साथ मारपीट की। थानाध्यक्ष धीरज नागर ने बताया कि नोटिस चस्पा की कार्रवाई की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।