Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijnor : भूमि विवाद में भाई को कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतारा, फिर शव को बुग्गी में डालकर जलाने ले गया

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 06:50 PM (IST)

    Murder in Bijnor बिजनौर जिले के चांदपुर क्षेत्र के भोगपुर गांव में जमीन के बंटवारे को लेकर दो भाइयों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ने कुल्हाड़ी से छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद आरोपित ने शव को जंगल में जलाने का प्रयास किया।

    Hero Image
    वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस। जागरण

    संवाद सहयोगी, चांदपुर (बिजनौर) : ग्राम भोगपुर में जमीन के बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद में बड़े भाई ने कुल्हाडी से हमला कर छोटे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपित ने शव को जंगल ले जाकर उसे जलाने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस के आने की भनक लगते ही आरोपित वहां से फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता की कुछ माह पहले हुई थी मौत

    ग्राम भोगपुर निवासी रामपाल की कुछ माह पूर्व मौत हो गई थी। रामपाल की मृत्यु के बाद जमीन उनके बेटे कमल व मदन के नाम आ गई थी। कमल अभी तक अविवाहित था, जबकि मदन की शादी हो चुकी है। पिता की मृत्यु के बाद कमल जमीन का बंटवारा कर अपनी शादी करना चाहता था।

    इसी को लेकर दोनो में विवाद चल रहा था। पुलिस के अनुसार गुरुवार की सुबह कमल ने घर में बने शौचालय को अपने हिस्से में बताते हुए उस पर ताला डाल दिया था। इसे लेकर दोनों भाईयों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढा कि मदन ने घर में रखी कुल्हाड़ी से कमल के सिर पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

    शव को बुग्गी में डालकर जलाने के लिए ले गया जंगल

    मौत का पता लगते ही उसकी माता व चाचा सदमे में आ गये। घटना को अंजाम देने के बाद मदन दुस्साहस का परिचय देते हुए मृतक भाई के शव को बुग्गी में डालकर उसे जलाने के लिए जंगल ले गया। ग्रामीणों को जब इसका पता लगा तो उन्होने इसकी सूचना पुलिस को दे दी।

    मदन ने घर से लगभग सौ मीटर दूर नहर के किनारे स्थित खेत में उपलों पर शव रखकर आग लगा दी। ऐन वक्त पर पुलिस पहुंच गई और शव को आग से निकाला। पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही आरोपित वहां से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

    थानाध्यक्ष संजय कुमार तोमर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के चाचा भोपाल सिंह की तहरीर पर आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।