Bijnor News : चौकी इंचार्ज पर हमला, गिरा-गिराकर पीटा, युवक से मारपीट करने वालों को रोकना पड़ा भारी
Bijnor News बिजनौर के चांदपुर में पांडवनगर चौकी इंचार्ज रोबिन कौशिक ने एक युवक को पिटते देख बचाने की कोशिश की लेकिन हमलावरों ने उन पर ही हमला कर दिया और बाद में दोबारा पीटा। पुलिस ने मामला दर्ज कर चार आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुस् कर है।

संवाद सहयोगी, जागरण, चांदपुर (बिजनौर)। चौकी इंचार्ज को युवक से मारपीट कर रहे हमलावरों को रोकना भारी पड़ गया। हमलावरों ने चौकी इंचार्ज पर हमला कर दिया और मारपीट की। हमलावरों का दुस्साहस इतना था कि कुछ देर बाद दारोगा को दोबारा पीटा गया। दारोगा की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद व छह अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनमें से चार आरोपित हिरासत में हैं।
रविवार रात साढ़े दस बजे चांदपुर थाने की पांडवनगर चौकी इंचार्ज रोबिन कौशिक कस्बे के मुहल्ला चिम्मन से गुजर रहे थे। रास्ते में एक दर्जन हमलावर एक युवक को सड़क पर गिराकर पीट रहे थे। सादी वर्दी में दारोगा ने हमलावरों को रोककर युवक को बचाने का प्रयास किया। हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया। दारोगा ने खुद का परिचय दिया, लेकिन हमलावर फिर भी नहीं रुके। मौके पर पहुंची पीआरवी को देख आरोपित फरार हो गए।
पीवीआर वैन के जाने के बाद दारोगा खाना खाकर होटल से निकले तो हमलावरों ने फिर से उन्हें घेर लिया। आरोप है कि उनके साथ जमकर मारपीट की गई। थाना पुलिस ने मौके से कई लोगों को पकड़ लिया। दारोगा रोबिन कौशिक की तहरीर पर पुलिस ने राशिद व खालिद पुत्र बाबू, परवेज पुत्र इफ्तेकार, सलीम पुत्र अनीस, रिहान पुत्र इदरीश निवासी मुहल्ला चिम्मन व मनोज पुत्र कृष्ण कुमार मुहल्ला कायस्थान को नामजद करते हुए छह अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि चार आरोपितों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
परिवार पर हमला, रिपोर्ट दर्ज
संवाद सहयोगी,जागरण, चांदपुर (बिजनौर)। मुहल्ला कटकुई निवासी गर्वित कथूरिया अपने भाई राकेश टंडन व स्वजन के साथ रात में घर बैठे हुए थे। आरोप है कि तभी पडोस के रहने वाले प्रांशू वर्मा व उसका भाई शिवांश स्वजन हिमांशु वर्मा,पवन वर्मा व पिता अनिल वर्मा को साथ लेकर उसके घर में घुस गये। घर में घुसते ही आरोपितों ने गाली गलौज शुरु कर दी। गर्वित व उसके भाई के विरोध करने पर आरोपितों ने लाठी डंडो से उन पर हमला कर दिया।
दोनो भाईयों को बचाने आई घर की महिलाओं के साथ भी जमकर मारपीट की। इतना ही नही आरोपितों ने गर्वित की माता का गला घोटकर हत्या का प्रयास भी किया। शोर मचाने पर पीड़ितों को आता देख आरोपित उन्हे थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।