Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijnor News : उत्तम शुगर मिल बरकातपुर में बड़ा हादसा, सुपरवाइजर और दो मजदूरों की मौत, एक गंभीर

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 01:06 PM (IST)

    Bijnor News बिजनौर के नांगल सोती में स्थित उत्तम शुगर मिल बरकातपुर में टैंक की सफाई करते समय सुपरवाइजर समेत तीन मजदूरों की मौत हो गई। आशंका है कि टैंक में गैस बनी हुई थी जिसके कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    बिजनौर में पोस्टमार्टम हाउस पर विलाप करतीं महिलाएं। जागरण

    जागरण संवाददाता, बिजनौर। नांगल सोती थाना क्षेत्र में स्थित उत्तम शुगर मिल बरकातपुर में पानी का टैंक साफ करते हुए सुपरवाइजर और दो मजदूरों की मौत हो गई। एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया।

    संभावना है कि टैंक में गैस बनी हुई थी। जिस वजह से चार फिट गहरे गड्ढे में जा गिरे। बारिश का पानी होने के चलते तीनों उसमें से उठ नहीं सके। तीनों की मौके पर ही डूबने से मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी ली। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्लांट के एटीपी टैंक की सफाई के दौरान हुआ हादसा

    बरकातपुर स्थित उत्तम शुगर मिल में इन दिनों मशीनों की साफ-सफाई का कार्य चल रहा है। शुक्रवार की सुबह साढ़े दस बजे भी कार्य करने के लिए मजदूर मिल में पहुंचे थे। यहां प्लांट के एटीपी टैंक की सफाई के दौरान तीन लोग टैंक में गिर गए। किसी तरह से तीनों को बाहर निकाला गया और मेडिकल अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

    उन्हें बचाने में एक और मजदूर घायल हो गया। मृतकों में 40 वर्षीय कपिल देव निवासी गांव तिसोतरा, 45 वर्षीय मुनेश्वर निवासी गांव कबूलपुर, 49 वर्षीय सोपाल निवासी लालपुर थाना मंडावर शामिल हैं। मुनेश्वर सुपरवाइजर के पद पर तैनात थे। स्वजन में कोहराम मच गया है। वे मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंच गए हैं। महिलाओं और अन्य स्वजन की चीत्कार से वहां मौजूद कई लोगों की आंखें नम हो गईं। एएसपी सिटी संजीव बाजपेई ने अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में स्वजन से जानकारी ली।

    एएसपी सिटी ने बताया कि वाटर ट्रीटमेंट का टैंक था। टैंक का ढक्कन हटाने के बाद जैसे ही मजदूर उसमें उतरे तो वह बेहोश होकर गिर पड़े। टैंक में लगभग दो फिट पानी था। अनुमान है कि टैंक में गैस थी।

    .