Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    क्रय केंद्र पर गन्ना डालकर लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या... आम के बाग में पड़ा मिला शव

    By Jagran News Edited By: Praveen Vashishtha
    Updated: Sun, 04 Jan 2026 04:39 PM (IST)

    बिजनौर में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह क्रय केंद्र पर गन्ना डालकर घर लौट रहा था। उसका शव आम के बाग में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे मे ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    घटना स्थल पर युवक के भाई से जानकारी लेते एसपी अभिषेक झा। जागरण

    संवाद सूत्र, स्योहारा (बिजनौर)। थाना क्षेत्र के गांव हल्दुआ माफी में रविवार सुबह 28 वर्षीय युवक की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसका शव गांव से पहले आम के बाग में मिला। युवक गांव के पास स्थित गन्ना क्रय केंद्र में गन्ना डालकर लौट रहा था। उसका ट्रैक्टर सड़क किनारे खड़ा मिला, जबकि शव सड़क से लगभग 20-25 मीटर दूर आम के बाग में मिला। शव के पास ही मोबाइल भी पड़ा मिला।

    558 R

    आशंका है कि हत्यारोपित युवक का परिचित था, जो उसे आम के बाग में बुलाकर ले गया होगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छह जनवरी को युवक का रिश्ता करने के लिए लड़की वाले आने वाले थे।

    गांव हल्दुआ माफी निवासी 28 वर्षीय राहुल सिंह पुत्र सतपाल सिंह रविवार सुबह लगभग सात बजे गांव के पास ही स्थित गन्ना क्रय केंद्र पर गन्ना डालने गया था। सुबह लगभग 10:30 बजे घर लौटते समय राहुल को गांव से पहले आम के बाग में किसी ने सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। पिता सतपाल सिंह ने बताया कि राहुल सुबह उनसे पशुओं का चारा डालने व नहलाने का काम करने के लिए कह कर गया था, उसने कहा था कि जल्दी ही गन्ना डालकर लौट आएगा उसके बाद मिलकर अन्य कार्य करेंगे। लेकिन सुबह लगभग 10:30 बजे गांव के कुछ लोगों ने सूचना दी कि राहुल आम के बाग में पड़ा हुआ है।

    स्वजन व अन्य ग्रामीण में मौके पर जाकर देखा तो वह मृत पड़ा था, उसके सीने में गोली मारी गई थी। सूचना पर एसपी अभिषेक झा, एएसपी पूर्वी एके श्रीवास्तव, सीओ धामपुर अभय कुमार पांडे और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    शव के पास पड़ा मिला मोबाइल, 6 जनवरी को होना था रिश्ता
    युवक के पिता सतपाल सिंह के मुताबिक आगामी 6 जनवरी को मुरादाबाद से राहुल का रिश्ता करने के लिए लड़की वाले आने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही यह घटना हो गई। पुलिस के मुताबिक शव के पास ही युवक का मोबाइल पड़ा मिला है, जबकि ट्रैक्टर रोड पर ही बंद खड़ा मिला। ट्रैक्टर से लगभग 20-25 मीटर दूर आम के बाग में शव मिला है, आशंका जताई जा रही है कि हत्यारा राहुल का परिचित होगा उसने रोड किनारे ट्रैक्टर खड़ा करवा कर वह बुलाकर उसे आम के बाग में ले गया होगा।

    सीओ अभय कुमार पांडे ने बताया कि स्वजन व ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है, सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। मृतक के पिता का कहना है कि उनकी वह बेटे की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।