Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijnor News: बाइक पंक्‍चर होने पर पैदल जा रहे पत‍ि-पत्नी और बच्‍चे को क्रेन ने कुचला, मां-बेटे की मौत

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 07:56 PM (IST)

    बिजनौर में एक दुखद घटना में पंक्चर हुई बाइक को लेकर जा रहे एक परिवार को हाइड्रा क्रेन ने कुचल दिया। हादसे में सात वर्षीय बेटे की अस्पताल में और पत्नी की एम्स ऋषिकेश में मौत हो गई। घायल पति का इलाज चल रहा है। पुलिस ने हाइड्रा को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    पैदल जा रहे पत‍ि-पत्नी और बच्‍चे को क्रेन ने कुचला, मां-बेटे की मौत।

    जागरण संवाददाता, बिजनौर। बाइक में पंक्चर होने पर मिस्त्री के पास पैदल जा रहे दंपती और बेटे को हाइड्रा (क्रेन) ने कुचल दिया। सात साल के बेटे की मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में मौत हो गई, जबकि महिला ने एम्स ऋषिकेश पहुंचने पर दम तोड़ दिया। घायल पति का उपचार चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    28 वर्षीय पत्नी सरिता व सात साल की बेटे अक्की के साथ खूबचंद बुधवार को बिजनौर आए थे। रात करीब साढ़े आठ बजे बाइक से तीनों लौट रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक में पंक्चर हो गया। खूबचंद बाइक को लेकर पैदल चल दिए। सरिता और अक्की पीछे-पीछे साथ-साथ चल रहे थे। रास्ते में पीछे से आए हाइड्रा ने मां-बेटे को कुचल दिया। खूबचंद भी चपेट में आने से घायल हो गए। खूबचंद को गुरुवार दोपहर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने हाइड्रा को कब्जे में लेते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया।

    स्वजन ने हाइड्रा मालिक को बुलाने की मांग की और हंगामा भी किया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया। शहर कोतवाल धर्मेंद्र सोलंकी ने बताया कि देवरिया के चालक मंसूर आलम हाइड्रा को लेकर जा रहा था। खूबचंद के पिता ओमप्रकाश की तहरीर के आधार पर चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कर किया है। चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

    यह भी पढ़ें- हादसों पर नहीं लग रही लगाम, क्योंकि धरातल पर नहीं हैं इंतजाम, बिजनौर में पिछले माह गई 36 लोगों की जान

    comedy show banner
    comedy show banner