Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijnor Accident: तेज रफ्तार ने खत्म कीं दो जिंदगियां... डिवाइडर से बाइक टकराने से युवकों की मौत

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 02:09 PM (IST)

    Bijnor Accident बाइक डिवाइडर से टकराने से बदायूं जिले के दो युवकों की मौत हो गई। रंजीत सिंह और अंकित कुमार हरिद्वार जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार युवकों के नशे में होने की आशंका है जबकि परिजनों का कहना है कि वे गंगाजल लेने जा रहे थे। मृतकों ने हेलमेट पहन रखे थे।

    Hero Image
    हादसे के बाद पुलिस चौकी पर खड़ी मृतकों की बाइक। जागरण।

    संवाद सूत्र, जागरण, मंडावली (बिजनौर)। ग्राम भागूवाला में स्थित मंडावली थाने की अवधेशानंद पुलिस चौकी से महज चंद कदम की दूरी पर बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिससे बदायूं जिले के दो युवकों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर स्वजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनपद बदायूं के थाना व नगर ओसाबा के वार्ड-01 के रहने वाले नेकपाल का 27 वर्षीय पुत्र रंजीत सिंह अपने साथी अंकित कुमार (29) पुत्र श्यामबाबू के साथ शनिवार की देर रात लगभग दो बजे बाइक से हरिद्वार स्थित अपनी सुसराल जा रहा था।

    दोनों गंभीर रूप से घायल होकर गिरे

    जैसे ही बाइक सवार युवक ग्राम भागूवाला स्थित अवधेशानंद पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर पहुंचे तो बाइक अनियंत्रित होकर सड़क डिवाइडर से बाइक टकरा गई, जिससे वे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समीपुर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला मेडिकल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया।

    पुलिस ने स्वजन को दी सूचना, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

    पुलिस ने स्वजन को घटना की सूचना दी, तो स्वजन में कोहराम मच गया। स्वजन मंडावली थाने में पहुंच गए। एसओ रामप्रताप सिंह ने बताया कि देखने से प्रतीत हो रहा था की दोनों युवक नशे में थे, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी।

    मृतक रंजीत के भाई ओमवीर का कहना है कि दोनों गंगाजल लेने जा रहे थे। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और स्वजन भी जिला मेडिकल अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस पर ही चले गए हैं। मृतकों ने हेलमेट पहन रखे थे। 

    ये भी पढ़ेंः Illegal Conversion Racket: कहानी आगरा से कोलकाता की... सड़क के रास्ते कोलकाता तक सफर करके पहुंची थीं बहनें