Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यूपी के इस इलाके में बिना परमिशन के नहीं उड़ा सकते हैं ड्रोन, नदी के जलस्तर की Video बना रहे युवक गिरफ्तार

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 05:29 PM (IST)

    बिजनौर के नजीबाबाद में ड्रोन उड़ने की अफवाहों के बीच पुलिस ने बिना अनुमति ड्रोन उड़ा रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया। सोशल मीडिया पर मालन नदी के ड्रोन वीडियो पोस्ट करने के आरोप में अजीम और मनीष के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने उनके पास से ड्रोन कैमरा और अन्य उपकरण बरामद किए। जिलाधिकारी ने शादियों में भी ड्रोन उड़ाने के लिए अनुमति अनिवार्य की है।

    Hero Image
    बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर युवकों पर मुकदमा दर्ज कर किया गिरफ्तार

    संवाद सहयोगी, नजीबाबाद। जनपद में ड्रोन उड़ने की अफवाह के कारण पहले ही ग्रामीणों की नींद हराम है। लोग रातों को जागकर पहरा लगाने को मजबूर हो रहे हैं। पुलिस भी खूब दौड़ रही है। ऐसे में पुलिस-प्रशासन ने बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाने पर रोक लगा रखी है। इसके बाद भी कुछ युवक ड्रोन उड़ाकर वीडियो बना रहे हैं। पुलिस ने सोशल मीडिया पर प्रसारित ड्रोन वीडियो और फोटो के दो आरोपितों को ड्रोन कैमरा एवं अन्य उपकरणों सहित गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब शादियों में ड्रोन उड़ाने के लिए भी अनुमति लेने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने अफसरों की बैठक लेकर स्पष्ट निर्देश दिए थे। इसके बावजूद लोग हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। नजीबाबाद पुलिस ने ऐसे ही दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

    पुलिस को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट प्राप्त हुई, जिसमें नजीबाबाद क्षेत्रांतर्गत मालन नदी में आए पानी की स्थिति का ड्रोन कैमरे के माध्यम से वीडियो एवं फोटोग्राफी कर सोशल मीडिया प्लेटफार्मों (इंस्टाग्राम) आदि पर म्यूजिक के साथ पोस्ट किया गया है। इससे भ्रम अथवा अफवाह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

    कोतवाल धीरज सिंह सोलंकी ने बताया कि पुलिस ने जांच की तो दो युवकों के नाम प्रकाश में आए। इस घटना के संबंध में वादी दरोगा सौरभ सिंह की तहरीर पर थाना नजीबाबाद में अजीम पुत्र वसीम निवासी मुहल्ला रम्पुरा नजीबाबाद और मनीष कुमार पुत्र श्याम सुंदर निवासी मुहल्ला शामियान कस्बा साहनपुर थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपितों के पास से एक ड्रोन, एक ड्रोन कैमरा, तीन बैटरियां एवं एक चार्जर बरामद हुआ है।

    यह भी पढ़ें- ड्रोन को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर लगेगी रासुका, पुलिस कर रही तलाश; डीएम-एसपी के निर्देश पर बढ़ाई सक्रियता