Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ड्रोन को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर लगेगी रासुका, पुलिस कर रही तलाश; डीएम-एसपी के निर्देश पर बढ़ाई सक्रियता

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 04:07 PM (IST)

    शाहजहांपुर में ड्रोन को लेकर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करने का फैसला किया है। अफवाह फैलाने वालों पर रासुका और गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। डीएम और एसपी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और बिना अनुमति ड्रोन न उड़ाने की अपील की है। पुलिस अराजक तत्वों की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    ड्रोन को लेकर अफवाह फैलाने की तलाश कर रही पुलिस, लगेगी रासुका

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। ड्रोन को लेकर अफवाह उड़ाने वालों की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। ऐसे लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर व रासुका की कार्रवाई की जाएगी। जिले में 15 दिनों से ड्रोन को लेकर पुवायां, बंडा, खुटार, निगोही, मीरानपुर कटरा आदि क्षेत्रों में अफवाह उड़ चुकी हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोग चोरी के उद्देश्य से ड्रोन उड़ाने की बात कह रहे थे। बंडा, मीरानपुर कटरा समेत कई क्षेत्रों में संदेह के आधार पर कई लोगों की पिटाई भी ग्रामीण लगा चुके हैं। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह व एसपी राजेश द्विवेदी ने अब सख्त रुख अपनाया है। 

    डीएम ने कहा कि ड्रोन उड़ने को लेकर कोई भी अफवाह न फैलाएं और न ही फैलने दें। यह न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि समाज में भ्रम और भय का वातावरण पैदा करता है, जो कि किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। 

    उन्होंने कहा कि बिना पूर्व अनुमति के कोई भी ड्रोन उड़ाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। ड्रोन का प्रयोग करने से पहले जिला प्रशासन से अनुमति लेना और संबंधित थाने को सूचित करना अनिवार्य है। 

    ऐसा न करने की स्थिति में अफवाह फैलाने अथवा माहौल खराब करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध रासुका एवं गैंगस्टर जैसे कठोर कानूनों के तहत कार्रवाई की जाएगी। कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

    एसपी ने कहा कि जिले में अब तक 13 स्थानों पर ड्रोन की अफवाह पर पुलिस टीमें जा चुकी हैं, लेकिन कहीं भी ड्रोन नहीं मिला। कुछ जगह खिलौने वाले ड्रोन उड़ाने की बात सामने आई हैं। 

    उन्होंने कहा कि शादी समारोह को छोड़ कहीं भी ड्रोन का बिना अनुमित प्रयोग नहीं किया जा सकता। ग्राम सुरक्षा समिति से लेकर पुलिस की टीमें इसको लेकर सक्रिय की गई हैं। अराजकतत्वों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।