Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाबालिग को तीन दिन तक थाने में बैठाया, सदमे में हुई थी दादी की मौत, SP बिजनौर ने चौकी इंचार्ज व सिपाही को किया सस्पेंड

    Bijnaur News बिजनौर में तमंचे के साथ किशोर का फोटो वायरल होने के मामले में पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई है। एएसपी देहात की जांच में लापरवाही पाए जाने पर एसपी ने चौकी प्रभारी और सिपाही को निलंबित कर दिया है। किशोर ने बताया कि तमंचा उसे होटल मालिक के जानकार मन्नान ने दिया था जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

    By Birendra Kumar Edited By: Praveen Vashishtha Updated: Wed, 27 Aug 2025 05:25 PM (IST)
    Hero Image
    किशोर को हिरासत में रखने के मामले में कस्बा चौकी इंचार्ज और सिपाही निलंबित

    जागरण संवाददाता, बिजनौर। तमंचे के साथ किशोर का फोटो वायरल होने के मामले में तीन दिन तक थाने में बैठाने पर पुलिसकर्मियों पर गाज गिर गई है। एएसपी देहात की जांच रिपोर्ट पर पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई है। एसपी ने नूरपुर कस्बा चौकी प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा व सिपाही अंकित को निलंबित दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोर का तमंचे के साथ एक फोटो वायरल हुआ था। नूरपुर पुलिस ने एक सप्ताह पहले किशोर को हिरासत में ले लिया था। किशोर को पुलिस के पकड़ने की सूचना पर उसकी बीमार दादी की सदमे में मौत हो गई थी। इस मामले में स्वजन ने एसपी से नूरपुर पुलिस की शिकायत की थी।

    आरोप लगाया था कि किशोर कस्बे में एक होटल में काम करता था। आठ दिन पहले उसने काम छोड़ दिया था। इस पर होटल मालिक ने नूरपुर थाने के एक सिपाही अंकित के साथ मिलकर उसका तमंचे के साथ फोटो वायरल किया है। होटल मालिक के दोस्त मन्नान ने ही उसके हाथ में तमंचा देकर फोटो खींचा था। शिकायत के बाद एसपी ने एएसपी देहात को जांच दी थी।

    एएसपी देहात विनय कुमार सिंह की जांच रिपोर्ट पर पुलिसकर्मियों को तमंचे के साथ फोटो प्रसारित होने में लापरवाही का दोषी पाया गया। एसपी ने कस्बा चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र शर्मा और सिपाही अंकित को निलंबित कर दिया है। एसपी अभिषेक झा ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक समेत तीनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है।

    फरार मन्नान की तलाश

    किशोर ने पूछताछ में बताया था कि उसके हाथ में तमंचा होटल मालिक के जानकार मन्नान ने दिया था। अब पुलिस मन्नान की तलाश कर रही है। एएसपी देहात ने बताया कि मन्नान के पकड़े जाने के बाद किशोर और होटल मालिक को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी। इसके बाद पूरी स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल मन्नान की तलाश की जा रही है।