Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरात लेकर आए दूल्हे ने साले को पीटा, रात में हुआ समझौता तो सुबह दुल्हन ने कर दिया शादी से इनकार

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 11:42 AM (IST)

    बिजनौर के राजीपुर गांव में एक शादी समारोह में दूल्हे और साले के बीच मारपीट हो गई। बारात चढ़त के दौरान हुई इस घटना के बाद दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। समझौते की कोशिशें विफल रहीं और मामला पुलिस तक पहुंच गया। दुल्हन के पिता ने दूल्हा पक्ष पर कार्रवाई की मांग की है।

    Hero Image
    स्योहारा के गांव राजीपुर में शादी में विवाद के बाद थाने में मौजूद ग्रामीण। जागरण

    जागरण संवाददाता, बिजनौर। थाना स्योहारा के गांव राजीपुर में सोमवार रात चढ़त के दौरान दूल्हा और साले में मारपीट हो गई थी, जिसके बाद दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और जमकर मारपीट हाे गई। इसके चलते कारण शादी संपन्न नहीं हो सकी। विवाद को देखते हुए रात में दुल्हन ने भी शादी से इनकार कर दिया। दोनों पक्षों के बीच मंगलवार देर शाम तक भी समझौता नहीं हो सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव राजीपुर निवासी जयपाल सिंह की बेटी शीतल का सोमवार को विवाह होना था। मुरादाबाद के थाना कान्ठ के गांव मधपुरी से बारात आई थी। चढ़त के दौरान दूल्हा आलोक सिंह पुत्र राजे सिंह निवासी मधपुरी बग्गी पर बैठा था। 

    बताया गया कि इस दौरान दुल्हन का भाई 23 वर्षीय विशाल सिंह बग्गी पर चढ़कर दूल्हे के सिर पर नोट लगाने लगा। बग्गी से उतरने के समय वह अपना संतुलन खो बैठा, जिससे हाथ लगने से दूल्हे की पगड़ी हिल गई। इसे लेकर दूल्हे और साले विशाल में विवाद हो गया। 

    बात इतनी बढ़ी कि दूल्हे ने साले विशाल के साथ मारपीट शुरू कर दी। दोनों पक्षों में मारपीट व विवाद के कारण रात में शादी नहीं हो सकी। 

    पहले रात में दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया था। रात में दोनों पक्षों के बीच समझौते की वार्ता हुई, लेकिन बाद में भाई के साथ मारपीट से नाराज दुल्हन शीतल ने भी शादी से इनकार कर दिया। मंगलवार को पूरे दिन दोनों पक्षों में वार्ता चलती रही, लेकिन देर शाम तक भी समझौता नहीं हो सका। 

    दुल्हन के पिता ने दूल्हा पक्ष पर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया था, लेकिन समझौता नहीं हो सका है। अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।