Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमर्यादित टिप्पणी पर बिजनौर में बवाल, धर्मस्थल में तोडफ़ोड़

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sun, 25 Jun 2017 09:57 PM (IST)

    बिजनौर के रेहड़ में अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में लोग सड़क पर उतर आए और मारपीट, तोडफ़ोड़ की। धर्मस्थल को भी निशाना बनाया गया।

    अमर्यादित टिप्पणी पर बिजनौर में बवाल, धर्मस्थल में तोडफ़ोड़

    बिजनौर (जेएनएन)। रेहड़ में धर्म के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में मुस्लिम समाज के लोग सड़क पर उतर आए। सिख समुदाय के एक किशोर पर वाट्सएप पर मैसेज वायरल करने का आरोप लगाते हुए उसके घर में घुसकर मारपीट व तोडफ़ोड़ की। धर्मस्थल को भी निशाना बनाया गया। कई थानों की फोर्स ने हालात पर काबू पाया। दोनों पक्षों की तहरीर पर 12 नामजद व सात अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट की गई है। मारपीट के छह आरोपियों का चालान किया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: 100 Days: योगी सरकार के एंटी रोमियो स्क्वाड की 'छुट्टी', देखें एक जिले की रिपोर्ट

    रेहड़ निवासी निवासी शानू के मोबाइल के वाट्सएप ग्रुप पर शनिवार देर शाम  मैसेज आया। आरोप है कि मैसेज में पैगंबर के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया गया था। जानकारी होने पर लोगों का गुस्सा भड़क गया। इसके बाद बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग सिख समुदाय के गांव निवासी 17 वर्षीय किशोर के घर आ धमके। उस पर मैसेज वायरल करने का आरोप लगाते हुए घर में तोडफ़ोड़ व परिजनों के साथ मारपीट की। मारपीट में स्वर्ण सिंह समेत उनके भाई सुखदेव सिंह, पड़ोसी बलवीर सिंह व दलीप सिंह घायल हो गए। हमलावरों ने धार्मिक स्थल में भी पथराव किया। इसके बाद आरोपी मुख्य बाजार में पहुंचकर जबरन दुकानों को बंद कराने लगे। थोड़ी देर बाद दोनों पक्ष के लोग थाने में जमा हो गए।

    पुलिस टीम ने अराजकता फैलाने के आरोपी दो लोगों को हिरासत में लिया। स्वर्ण सिंह ने मारपीट के आरोपी 12 नामजद व छह अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके अलावा दूसरे पक्ष के शानू की ओर से दी गई तहरीर पर मोबाइल पर मैसेज वायरल करने के आरोपी अज्ञात युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। रविवार सुबह पुलिस ने मामले में मुस्लिम पक्ष के छह लोगों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। सीओ विमल किशोर का कहना है कि मामले में जांच एवं कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में शांति है।