अपहरण के बाद बिजनौर से कुछ इस तरह भाग निकले थे कामेडियन मुश्ताक खान, अवार्ड समारोह के नाम पर बुलाया था मेरठ
Bijnor News बिजनौर में अभिनेता मुश्ताक खान अपहरण मामले की सुनवाई शुरू हो गई है। कोर्ट में उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया। बचाव पक्ष के वकील ने उनसे जिरह की। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इस मामले में दस आरोपित जेल गए थे। मुश्ताक खान का अपहरण के बाद मुक्त होना उस समय चर्चा का विषय बना था।

जागरण संवाददाता, बिजनौर। हास्य अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण और वसूली के मामले में केस का ट्रायल शुरू हो गया है। मंगलवार को अभिनेता मुश्ताक खान के प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायालय में बयान दर्ज किए गए। इस दौरान कोर्ट में बचाव पक्ष के वकील ने मुश्ताक खान से जिरह की। 20 नवंबर 2024 को मुश्ताक का अपहरण कर नई बस्ती में रखा गया था। इस मामले में शहर कोतवाली मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में कुल दस आरोपित जेल में है।
लवी पाल के मकान में रखा था मुश्ताक खान को
20 नवंबर 2024 की रात को एक्टर मुश्ताक खान का अपहरण कर चाहशीरी से सटे रविदास नगर में स्थित लवी पाल के मकान में रखा गया था, किसी तरह वहां से ही निकलकर वे चाहशीरी के पास मस्जिद में पहुंचे थे। मस्जिद के पास एक व्यक्ति मिला था। उससे मोबाइल नंबर लेकर अपने परिजनों से संपर्क साधा। तब परिचित के माध्यम से घर तक पहुंचे।
इवेंट के बहाने मेरठ लाकर बिजनौर में रखा था बंधक बनाकर
मुश्ताक मोहम्मद खान के इवेंट मैनेजर शिवम यादव ने शहर कोतवाली में राहुल सैनी और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि 20 नवंबर 2024 को इवेंट के बहाने मेरठ लाकर जैन शिकंजी रेस्टोरेंट से अपहरण कर बिजनौर में बंधक बनाकर रखा गया था।
इसी गिरोह ने किया था हास्य अभिनेता सुनीलपाल का अपहरण
अभिनेता मुश्ताक का इवेंट बुकिंग के नाम पर 20 नवंबर 2024 को अपहरण कर बिजनौर की नई बस्ती कालोनी में लवी के मकान पर रखकर 2.20 लाख की वसूली की गई थी। इस मामले का दस दिसंबर को शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसी गिरोह ने दो दिसंबर को हास्य अभिनेता सुनील पाल का इसी तरीके से अपहरण कर लाखों की वसूली की थी। इसका मुकदमा मेरठ के लालकुर्ती थाने में दर्ज है। बिजनौर पुलिस ने मुख्य आरोपित सुशांत उर्फ लवी, पूर्व पार्षद व गैंग्सटर सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की, अजीम, सैबुद्दीन, आकाश उर्फ गोला, शिवा, अर्जुन कर्णवाल, अंकित पहाड़ी, शुभम निवासी बिजनौर और गाजियाबाद के जनकपुरी निवासी शशांक को जेल भेजा था। शुभम को छोड़कर सभी आरोपित इस समय जेल में बंद हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।