Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijnor News: अध्ययन इंटरनेशनल स्कूल के हॉस्टल में छात्रों की बेरहमी से पिटाई, एक अभिभावक ने दी तहरीर

    Updated: Mon, 26 Aug 2024 02:09 PM (IST)

    Bijnor Update News In Hindi हॉस्टल में रहने वाला छात्र जब दो दिन की छुट्टी में पिता के साथ घर पहुंचा तो उसने अपने साथ हुई पिटाई की जानकारी दी। बताया कि अन्य छात्रों को भी पीटा गया है। शरीर पर चोट देखकर पिता ने पुलिस में केस दर्ज कराया है। बच्चों की पिटाई के मामले में प्रबंधक पर एफआईआर दर्ज है।

    Hero Image
    Bijnor News: खबर में सांकेतिक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।

    संवाद सहयोगी, जागरण चांदपुर (बिजनौर)। Bijnor News: अध्ययन इंटरनेशनल स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे धनौरा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक छात्र के पिता ने अध्यापक व प्रबंधक पर बच्चों की बेरहमी के साथ पिटाई करने का आरोप लगाया है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बास्टा क्षेत्र में संचालित अध्ययन इंटरनेशनल स्कूल में हॉस्टल बना हुआ है। धननौरा थाना क्षेत्र के ग्राम देहराचक निवासी जितेंद्र सिंह का पुत्र इस विद्यालय में कक्षा छह का छात्र है। छात्र विद्यालय में बने हॉस्टल में ही रहता है। छात्र के पिता ने थाने में तहरीर देकर स्कूल के ट्यूशन अध्यापक राहुल सिंह व प्रबंधक अमोद कुमार पर छात्र की डंडे से बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया है। छात्र के पिता के पिता का कहना है कि विद्यालय में दो दिन का अवकाश होने पर वह रविवार को अपने बेटे को घर ले गए थे।

    बेटे के शरीर पर चोट के निशान

    पिता ने बताया कि घर पहुंचने पर बेटे ने बताया कि 23 अगस्त को अध्यापक राहुल सिंह ने डंडे से उसकी बेरहमी के साथ पिटाई की थी। अध्यापक की पिटाई की शिकायत करने छात्र प्रबंधक अमोद कुमार के पास गया ,तो उन्होंने बिना सुनवाई किए ही डंडा लेकर उसी को पीटा। बेटे के शरीर पर मिले चोट के निशान देखकर जितेंद्र सिंह ने थाने पहुंचकर घटना की तहरीर पुलिस को दे दी।

    ये भी पढ़ेंः Agra News: सास पर सवार हुआ बाबा का 'भूत' तो कर दी बहू की पिटाई, पुलिस तक पहुंचा मामला

    ये भी पढ़ेंः krishna janmashtami 2024 कृष्ण भक्ति के प्रेम में डूबी मिस टूरिज्म एशिया, वृंदावन की कुंजगलियों में घूमीं

    थानाध्यक्ष पुष्कर सिंह मेहरा ने बताया कि तहरीर के आधार पर छात्र का मेडिकल कराकर अध्यापक राहुल सिंह और प्रबंधक अमोद कुमार के खिलाफ घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।