Agra News: सास पर सवार हुआ बाबा का 'भूत' तो कर दी बहू की पिटाई, पुलिस तक पहुंचा मामला
Agra News सास पर पिटाई का आरोप लगाकर एक महिला ने पुलिस से शिकायत की थी। उसे परिवार परामर्श केंद्र में बुलाया गया। वहां महिला ने बताया कि भूत का ढोंग करने वाली सास उस पर कई बार जुल्म कर चुकी है। उसे गर्म चिमटे से भी एक बार जला चुकी हैं। उनकी प्रताड़ना से परेशान होकर मायका में रहने को मजबूर है।

जागरण संवाददाता, आगरा। सास खुद पर किसी बाबा का भूत आने का ढोंग करके बहू को आए दिन पीटती थी। परेशान होकर बहू ससुराल छोड़कर मायके चली गई। पुलिस से शिकायत के बाद मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा। काउंसलिंग में बेटे ने मां के ऊपर बाबा के आने की बात कहते हुए कुछ न कर पाने की बात कही। इसके बाद अगली तिथि पर सास को भी बुलाया गया है।
परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर अमित गौड़ ने बताया कि रविवार को परिवार परामर्श केंद्र में चार दंपतियों के बीच सुलह कराई गई। एक दंपति का विवाद काफी अजीब था। रामबाग क्षेत्र में एक कंपनी के शोरूम में काम करने वाले युवक की पत्नी ने शिकायत की थी।
भूत के नाम पर पीटती है सास
आरोप लगाया था कि उसकी सास खुद पर किसी बाबा का भूत आने का ढोंग करती है। बाबा के भूत के नाम पर उसे बुरी तरह पीटती है। कई बार गर्म चिमटे से जला चुकी है।
ये भी पढ़ेंः Bareilly News: अगली बार बिना वर्दी आना सारा भूत उतार देंगे...पीआरवी टीम पर हमला कर सिपाही की यूनीफॉर्म फाड़ी
ये भी पढ़ेंः krishna janmashtami 2024 कृष्ण भक्ति के प्रेम में डूबी मिस टूरिज्म एशिया, वृंदावन की कुंजगलियों में घूमीं
काउंसलिंग के दौरान पति ने कहा कि मां के ऊपर काफी समय से बाबा आते हैं । बाबा पिता की भी पिटाई करते थे। इसमें वो कुछ नहीं कर सकता है। समझौता न होने पर अगली तिथि पर पति को अपनी मां के साथ आने के निर्देश दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।