Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12वीं पास महिला ने स्नैपचैट एप से की दोस्ती, प्रेमी संग हुई फरार; सात महीने से पुलिस बनी थी चकरघिन्नी

    महिला सात महीने पहले साल साल के बेटे को छोड़कर रहस्यमय तरीके से लापता हो गई। पिता ने मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी रही लेकिन कामयाबी नहीं मिली। हाईकोर्ट की फटकार के बाद पुलिस ने फिर से जांच की तो पता चला कि महिला स्नैपचैट चला रही थी। महिला स्नैपचैट से प्रेमी से जुड़ी थी और उसकी के साथ फरार हो गई थी।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 07 Dec 2024 10:12 AM (IST)
    Hero Image
    खबर में प्रतीकात्मक फोटो का उपयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, बिजनौर। एक इंटरमीडिएट पास महिला ने इंटरनेट की दुनिया में खाकी का ऐसा उलझाया कि सात महीने तक उसकी खोज में खाक छानती रही। स्नैपचैट से परतापुर के युवक से दोस्ती की और प्रेम हो गया। चार साल के बेटे को छोड़कर फुर्र हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने सात महीने बाद उसे परतापुर से बरामद कर लिया। जांच में सामने आया है कि महिला ने स्नैपचैट एप का इस्तेमाल किया था, जबकि पुलिस कॉल डिटेल, फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स खंगालती रही।

    शहर कोतवाली के निजामतपुरा निवासी महिला 16 मई को हल्दौर गई थी, लेकिन वहां से रहस्यमय तरीके से लापता हो गई। वह चार साल के बेटे को भी छोड़ गई। पति ने शहर कोतवाली में केस दर्ज कराया।

    पुलिस को उलझाती रही महिला

    पुलिस उसकी तलाश करती रही, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। पुलिस और सर्विलांस टीम ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स समेत अन्य प्लेटफार्म खंगाले। किसी भी प्लेटफार्म पर उसका अकाउंट और काल डिटेल नहीं मिली। सात महीने बाद महिला की मां ने हाईकोर्ट भी बेटी को बरामदगी के लिए गुहार लगाई। पुलिस ने गहनता से जांच की शुरू की। सर्विलांस टीम को महिला का एक स्नैपचैट एप मिला। स्नैपचैट एप के माध्यम से एक मोबाइल नंबर मिला। मोबाइल नंबर जिला मेरठ के परतापुर के जलेंद्र का निकला।

    पुलिस दबिश में घर पर मिली महिला, कोर्ट में किया पेश

    पुलिस ने दबिश दी तो महिला उसके घर पर मिली। दोनों को हिरासत में लिया। पता चला कि महिला ने स्नैपचैट से बातचीत शुरू की थी। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जताई। पुलिस ने स्वेच्छा से साथ भेज दिया है। शहर कोतवाल उदयप्रताप ने बताया कि महिला को बरामद कर लिया गया है। कोर्ट से बयान दर्ज कराए गए हैंं। 

    ये भी पढ़ेंः 15 दिन की बेटी की हत्यारिन मां को उम्रकैद, जुर्माना भी लगाया; पांच महीने में दोषी को बदायूं कोर्ट ने सुनाई सजा

    ये भी पढ़ेंः गायत्री मंत्र पढ़कर मौलाना तौकीर रजा ने दिया सद्भावना का संदेश, कहा- 'सरकार अनुमति दे तो बांग्लादेश जाने को तैयार'

    पति से परेशान थी महिला

    महिला ने बताया कि वह पति से परेशान थी। इसी बीच उसकी बातचीत जलेंद्र से होने लगी। बातचीत के दौरान दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया। वह उसके साथ चली गई। जलेंद्र पर तीन बीघा जमीन है और मजदूरी भी करता है।