Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ

    By Edited By:
    Updated: Mon, 17 Oct 2011 11:55 PM (IST)

    नजीबाबाद (बिजनौर) : नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों की दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का ब्लाक प्रमुख ने फीता काटकर शुभारंभ किया।

    हरिद्वार मार्ग स्थित गुरु रामराय स्कूल में सोमवार सुबह नगर व ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों की दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अबरार आलम ने उद्घाटन किया। गुरु रामराय स्कूल के प्रधानाचार्य उत्तम सिंह चौहान व खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह पाल ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। इसके बाद 50 मीटर बालिका वर्ग में शहरीन, शाहीन, सुधा, बालक वर्ग में जियाउल, मो. तालिब, मो. फरमान क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे। जूनियर स्तर की 100 मीटर बालिका वर्ग में अफसाना, रिजवाना, सोनम चौहान, बालक वर्ग में शहरीन, शाहीन, कौशल क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। जूनियर स्तर बालिका वर्ग 200 मीटर में अफसान, रिजवाना, सिन्धया, बालक वर्ग में मोनिस, अंकुल कुमार व नौशाद अहमद क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सह समन्वयक आबिद रशीद ने किया। इस मौके पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार, मोबीन हसन, पुष्पेंद्र, नवनीत, खुर्शीद, रोहिताश्व, सुधीर व हमीदुल्ला आदि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर