Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shardiya Navratri 2025: आकार लेने लगीं मां दुर्गा की प्रतिमाएं, इस दिन से होगी नवरात्र की शुरुआत

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 01:36 PM (IST)

    भदोही में शारदीय नवरात्र की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। पूजा समितियां पंडाल बना रही हैं और कलाकार मां दुर्गा की प्रतिमाओं को अंतिम रूप दे रहे हैं। 22 ...और पढ़ें

    Hero Image
    शारदीय नवरात्र के लिए तैयार होने लगीं मां दुर्गा की प्रतिमाएं। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही)। शारदीय नवरात्र के मद्देनजर मां दुर्गापूजा की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई है। पूजा समितियों द्वारा जहां पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है वहीं, कलाकारों द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमाओं को तैयार कर रंग रोगन किया जा रहा है। कई स्थानों पर बाहर से आकर मूर्ति बनाने वाले कलाकार इन दिनों दिन रात प्रतिमाओं को संवारने-सजाने के काम में जुटे हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंहवाहिनी मां दुर्गा पूजनोत्सव का पवित्र पर्व 22 सितंबर से शुरू होने वाला है। नवरात्र प्रारंभ होते ही पूजा पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमाओं की स्थापना भी शुरू हो जाएगी। यही कारण है कि पूजा समितियों जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हैं। जगह जगह भव्य पंडालों का निर्माण कराया जा रहा है।

    गोपीगंज नगर में मीरजापुर रोड पर बनने वाले ऐतिहासिक पंडाल का निर्माण करने में कारीगर जुटे हुए हैं। इसी तरह अन्य नगर व बाजारों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक में कहीं पंडाल का निर्माण शुरू करा दिया गया है तो कहीं पूजन समितियां बनाने की रूप रेखा तैयार करने में लगी हैं।

    इसी तरह पंडालों में स्थापित होने वाले मां दुर्गा सहित विभिन्न देवी देवताओं के प्रतिमाओं को कलाकार लगे हैं। विभिन्न स्थानों पर बंगाल, बिहार आदि प्रांतों से आकर प्रतिमा तराशने वाले इन दिनो प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।

    मां की सुंदर आकृति तैयारकर रंग-रोगन व साज सज्जा का काम इन दिनों जोर शोर से चल रहा है। कलाकारों का कहना है कि नवरात्र शुरू होने के एक दो दिन पहले तक सभी प्रतिमाओं को फाइनल टच दे दिया जाएगा।

    बताया कि प्रतिमाओं की खरीदारी नवरात्र शुरू होने के बाद ही होती है। हालांकि, पूजा समितियों द्वारा संपर्क किया जा रहा है। इस दौरान लोग नौ दिन तक व्रत रखकर पूजा पाठ करते हैं। 

    यह भी पढ़ें- Bhadohi News: 20 लाख की आबादी मात्र एक ENT डॉक्टर, बीमार होने पर प्रयागराज-वाराणसी के चक्कर लगाते हैं मरीज