Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोपीगंज में स्टाप नहीं, ज्ञानपुर में बस अड्डा हो गया बंद

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 30 Mar 2022 06:00 AM (IST)

    जागरण संवाददाता ज्ञानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गोपीगंज नगर में निर्धारित बस अड्डा नही

    Hero Image
    गोपीगंज में स्टाप नहीं, ज्ञानपुर में बस अड्डा हो गया बंद

    जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर : राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गोपीगंज नगर में निर्धारित बस अड्डा नहीं है, तो ज्ञानपुर नगर में बस अड्डा होने के बावजूद बसें नदारद हैं। जिले के प्रमुख व्यावसायिक नगर में राजमार्ग पर ही परिवहन निगम की बसों का ठहराव होता है, इससे जान जोखिम में डाल बसों में यात्री चढ़ते-उतरते हैं। अच्छी आय होने के बावजूद विभाग की ओर से बस अड्डा निर्माण की पहल नहीं की गई। जिले के जनप्रतिनिधि भी यात्रियों की सुविधा से जुड़े इस मामले में मौन हैं। प्रयागराज-वाराणसी के बीच का प्रमुख व्यवसायिक नगर होने के कारण नित्य खरीदारी व अन्य आवश्यक कार्यों से बड़े नगरों में गोपीगंज नगर के व्यापारियों व क्षेत्र के लोगों का आना जाना रहता है। यहां से दिन भर में दर्जनों बसों का आवागमन होता है लेकिन विभाग की ओर से यात्रियों की सुविधाओं को लेकर दशकों बाद भी बसों के ठहराव व यात्रियों की सुविधाओं को लेकर बस अड्डा की मुकम्मल व्यवस्था नहीं की जा सकी है। चाहे जेठ की तपती धूप हो अथवा मूसलाधार बारिश लेकिन छांव न होने से बस स्टेशन के बगैर बस पर सवार होना कठिनाई और जलालत से भरा होता है। खुले आसमान के नीचे खड़े होकर बसों का इंतजार करना उनकी विवशता है। जिम्मेदारों की ओर से बस अड्डा निर्माण को लेकर ध्यान न देने से यात्रियों की समस्या दशकों बाद भी जस का तस है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -------

    ज्ञानपुर में बस अड्डा है तो बस की सुविधा नदारद

    मुख्यालय ज्ञानपुर में आवागमन की सुविधा को लेकर यात्री परेशान हैं लेकिन यहां की दिक्कत गोपीगंज नगर की दिक्कत से ठीक उलटी है। नगर में लगभग दो दशक पहले बस अड्डा तो बना दिया गया। परिसर में बसों को ठहरने के लिए पर्याप्त जगह भी है लेकिन यहां बसों का ठहराव नहीं होता है। मुख्य द्वार पर हर समय ताला लटका रहता है। दबा दी गई जनता की आवाज

    अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण गोपीगंज नगर में बस अड्डा निर्माण व ज्ञानपुर नगर में पर्याप्त संख्या में बसों के नियमित संचालन की उम्मीद दूर-दूर तक दिखाई नहीं पड़ रही है। कई बार क्षेत्र की जनता की ओर से इसके लिए कलेक्ट्रेट पर आवाज बुलंद कर लिखित शिकायत कर सुविधा बहाल किए जाने की मांग भी की गई। लेकिन गंभीरता न बरतने से परिणाम सामने नहीं दिखा। एआरएम को भेजकर ज्ञानपुर बस अड्डे के बारे जानकारी ली जाएगी। प्रयास किया जाएगा कि वहां बसों का संचालन शुरू हो।

    रीजनल मैनेजर, एके तिवारी