मानसिक रूप से दिव्यांग किशोरी से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की सजा, कोर्ट ने आठ माह में सुनाया फैसला
उत्तर प्रदेश में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मानसिक रूप से दिव्यांग नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को भदोही की अदालत ने 20 साल की सजा सुनाई है। अपर सत्र न्यायाधीश पाक्सो मधु डोंगरा की अदालत ने यह फैसला सुनाया। दोषी को 50 हजार रुपये का अर्थदंड भी देना होगा। अर्थदंड की पूरी धनराशि पीड़िता को प्रतिकर के रूप में दी जाएगी।

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही)। अपर सत्र न्यायाधीश पाक्सो मधु डोंगरा की अदालत ने मानसिक रूप से दिव्यांग नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी हरीरामपुर निवासी सतीश राजभर उर्फ छोटू को 20 साल कारावास एवं 50 हजार अर्थदंड की सजा सुनाई। समय पर विवेचना सटीक साक्ष्य प्रस्तुत करने पर कोर्ट ने आठ महीने में यह फैसला दिया। कोर्ट ने कहा कि अर्थदंड की पूरी धनराशि पीड़ित को प्रतिकर के रूप में दी जाय।
अभियोजन के अनुसार पीड़िता के पिता ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि आठ मार्च, 2024 की शाम पांच बजे घर में मानसिक रूप से दिव्यांग उसकी 13 साल की बेटी नहीं मिली। इससे वह उसे खोजते हुए गांव की तरफ गया तो महिलाओं ने बताया कि हरिरामपुर का सतीश राजभर उसका हाथ पकड़कर ले जा रहा था।
कुछ महिलाओं ने बताया कि उसकी बेटी को खेत की तरफ जाते देखा गया। वहां जाने पर देखा तो उसकी बेटी बिना कपड़े के पड़ी थी। पूछने पर उसने इशारे में बताया कि सतीश ने गलत काम किया। शुरुआत में लोकलाज की वजह से चुप रहा लेकिन लेकिन उसके बाद तहरीर दी।
दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा सुनाई गई है। जागरण
पुलिस ने 13 मार्च 2024 को कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया। छह महीने के अंदर पुलिस ने विवेचना कर आरोप पत्र न्यायालय में भेजा। मंगलवार को न्यायाधीश सतीश को 20 साल कारावास एवं 50 हजार अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड की पूरी धनराशि पीड़िता को प्रतिकर के रूप में देने का आदेश दिया।
इसे भी पढ़ें- बेतिया राज की संपत्तियों पर बिहार सरकार का कब्जा, गोरखपुर में लोगों की बढ़ी बेचैनी; सामने आई हैरान करने वाली वजह
न्यायालय के आदेश पर चस्पा की कुर्की नोटिस
न्यायालय के आदेश पर गोपीगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के सरई मिश्रानी गांव निवासी आरोपित धर्मेंद्र कुमार बिंद के घर पर मंगलवार को कुर्की नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई की गई। उसके खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज था।
न्यायालय के आदेश के बाद भी वह हाजिर नहीं हो रहा था। पिछले तीन वर्ष से फरार चल रहा था। उप निरीक्षक राजेश कुमार यादव व हेड कांस्टेबल शिवसहाय उपाध्याय ने मंगलवार को गांव में पहुंचकर कुर्की नोटिस चस्पा कराई।
इसे भी पढ़ें- सैनिक ने लहंगा सिलवाने के लिए मंगेतेर को बुलाया, जंगल में ले जाकर कस दिया गला; कुछ ही देर में खुल गई पोल
जंगीगंज में जाम के झाम से परेशान हो रहे लोग
राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जंगीगंज बाजार में आए दिन जाम की समस्या से ग्रामीण व बाजारवासी परेशान है। विशेषकर धनतुलसी रोड तिराहे पर व बाजार में कई अन्य स्थानों पर वाहनों की बेतरतीब पार्किंग से जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। किसी की नजर इस ओर नहीं पड़ रही है। जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।