Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या से पहले यूपी के इस जिले में जारी किया गया अलर्ट, बॉर्डर पर PAC के जवान तैनात

    Updated: Mon, 27 Jan 2025 07:39 AM (IST)

    महाकुंभ 2025 की तैयारियों के तहत उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में अलर्ट जारी किया गया है। मौनी अमावस्या से पहले ही रेलवे स्टेशनों होटलों और ढाबों पर जां ...और पढ़ें

    Hero Image
    मौनी अमावस्या से पहले यूपी के इस जिले में जारी किया गया अलर्ट

    जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही)। शाही स्नान मौनी अमावस्या भले ही दो दिन बाद है, लेकिन प्रशासन ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। जिले के रेलवे स्टेशन, होटलों, ढाबों पर जांच बढ़ा दी गई है तो हाईवे के बॉर्डर पर हर समय पीएसी व पुलिस के जवानों को मोर्चे पर खड़ा कर दिया गया है। यह अलर्ट रहकर अपनी ड्यूटी करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक समेत सभी सीओ ने बार्डर के साथ हर प्वाइंटों पर जांच की। वाहनों को रोककर तलाशी ली गई। सीमा पर तैनात जवानों को ब्रीफ किया गया कि वह तनिक भी लापरवाही न बरतें।

    संयुक्त रूप से चलाया जा रहा अभियान

    पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाया जा रहा है। स्टेशनों पर भीड़ हो रही है। इसके मद्देनजर स्टेशन, परिसर और रेलवे ट्रैक भी पेट्रोलिंग की जा रही है।

    महाकुंभ के मद्देनजर तैयार किए गए ऊंज से बाबूसराय तक के चार सरकारी व नौ प्राइवेट अस्पतालों का शनिवार को सीएमओ डॉ. एसके चक ने निरीक्षण किया। अस्पताल में चिकित्सक, फार्मासिस्ट व अन्य पैरामेडिकल स्टाल को हिदायत दी, जिसकी ड्यूटी लगी है वह ईमानदारी से करें।

    वहीं, रेलवे स्टेशनों पर लगातार जांच करने का एसपी ने निर्देश दिया है। उन्होंने हाईवे के तीन थाने ऊंज, गोपीगंज और औराई की सीएचसी, यहां के ट्रामा सेंटर का में भी इंतजाम देखे।

    इसे भी पढ़ें: Mau News: ढाई दशक पहले लाखों रुपये की लागत से तैयार हुआ पुल, मगर इस एक वजह से हुआ बेकार साबित