एलजेडी भी चुनाव मैदान में उतरने के लिए बेचैन
लोकतांत्रिक जनता दल भी चुनावी मैदान में उतरने के लिए बेचैन ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, भदोही: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस महागठबंधन में शामिल लोकतांत्रिक जनता दल भदोही में अपना प्रत्याशी उतार सकता है। दल के प्रदेश महासचिव डॉ लोलारख उपाध्याय ने गुरुवार को स्टेशन रोड स्थित एक प्रतिष्ठान में प्रेसवार्ता कर इसका खुलासा किया। उनका कहना है वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में दल को कांग्रेस प्रत्याशी से अधिक वोट मिले थे। इस लिए यहां से लड़ने के लिए उनका दावा मजबूत है।
कहा कि पार्टी के संस्थापक पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव लगातार रैलियां कर विपक्ष को एक प्लेटफार्म पर लाने की कोशिश में लगे हुए हैं। एक दो दिन में इसकी घोषणा हो सकती है। जिलाध्यक्ष सर्वेश राय ने बताया टिकट के लिए आवेदन आने लगे हैं। उन्होंने सभी आवेदनों को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जुबैर अहमद कुरैशी के पास भेज दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।