वाराणसी-भदोही-मछलीशहर हाईवे पर ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर नया अपडेट, इस महीने तक काम हो जाएगा पूरा
ज्ञानपुर में सुरियावां रेलवे स्टेशन के पूर्वी फाटक पर बन रहे ओवरब्रिज का निर्माण जून तक पूरा होने की संभावना है। इससे फाटक पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी और आवागमन आसान हो जाएगा। ओवरब्रिज वाराणसी-भदोही-मछलीशहर हाईवे पर बन रहा है। ज्ञानपुर के लोगों को इससे काफी राहत मिलेगी। फाटक बंद हो जाने पर मरीजों एवं जरूरतमंद लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है।

जागरण संवाददाता, भदोही। वाराणसी से भदोही होते हुए मछली शहर तक चल रहे हाईवे निर्माण के तहत सुरियावां रेलवे स्टेशन के पूर्वी फाटक पर चल रहे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य तेज गति से हो रहा है।
जून तक ओवरब्रिज बनकर तैयार हो जाएगा। इससे फाटक पर लगने वाले जाम की समस्या से निजात मिलेगी। साथ ही आवागमन सुगम होगा।
जून तक निर्माण कार्य होने की संभावना
ओवरब्रिज निर्माण की कार्यदाई संस्था के सेफ्टी इंचार्ज मार्कंडेय यादव ने बताया कि सुरियांवा रेलवे स्टेशन के पूर्वी रेलवे फाटक तक एक किलोमीटर ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। जून के अंत तक निर्माण पूरा कराने का प्रयास किया जा रहा है।
बता दें कि उक्त रेलवे फाटक पर ट्रेनों के आवागमन के समय फाटक बंद होने से दोनों ओर वाहनों की कतार लग जाती थी। इससे घंटों लोग जाम में फंसे रहते हैं। फाटक बंद हो जाने पर मरीजों एवं जरूरतमंद लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है।
यहां तक कि एम्बुलेंस तक को भी फाटक बंद हो जाने पर इंतजार करना पड़ता है। ओवरब्रिज का निर्माण होने जाने से आवागमन में लोगों को काफी सहूलियत हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें- यूपी में बनने जा रहा नया बाईपास, पहली किस्त में जारी हुए 19 करोड़; अब किसानों से भूमि अधिग्रहण करेगी सरकार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।