Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhadohi News: सुरियावां में रेलवे फाटक का जाम अब बीते दिनों की बात, ओवरब्रिज से मिलेगी राहत

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 03:52 PM (IST)

    भदोही-मछलीशहर राजमार्ग पर सुरियावां में ओवरब्रिज का निर्माण तेज़ी से चल रहा है जो जुलाई तक पूरा होने की संभावना है। इसके बनने से सुरियावां रेलवे स्टेशन के पूर्वी फाटक पर राहगीरों का दबाव कम होगा। भदोही वाराणसी जाने वाले सीधे ओवरब्रिज से जा सकेंगे। रेलवे फाटक बंद होने से लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी जिससे आवागमन सुगम होगा।

    Hero Image
    ओवरब्रिज निर्माण से सुरियावां में जाम से मिलेगी मुक्ति।

    जागरण संवाददाता, भदोही। भदोही-मछलीशहर हाईवे निर्माण के तहत सुरियावां में ओवरब्रिज के कार्य में तेजी आ गई है। दावा किया जा रहा कि पुल का कार्य जुलाई तक पूर्ण हो जाएगा।

    ओवरब्रिज के बन जाने से सुरियावां रेलवे स्टेशन के पूर्वी रेलवे फाटक पर राहगीरों का दबाव कम हो जाएगा। भदोही, वाराणसी व अन्य जिलों को जाने वाले लोग सीधे ओवरब्रिज से होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।

    कार्यदायी संस्था के सेफ्टी इंचार्ज मारकंडेय यादव ने बताया कि भदोही से मछलीशहर तक 50 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। भदोही -मछलीशहर सड़क मार्ग के सुरियावां क्षेत्र के कौडर गेट के समीप से सुरियांवा रेलवे स्टेशन के पूर्वी रेलवे फाटक तक एक किलोमीटर ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है, जो जुलाई तक पूरा हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे फाटक के अक्सर बंद होने से लोग घंटों जाम में फंसे रहते थे। ओवरब्रिज का निर्माण होने से आवागमन में लोगों को काफी सहूलियत होगी।