मंडलीय बाल क्रीड़ा समारोह आज, तैयारी पूर्ण
जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में दो दिवसीय मंडलीय बाल क्र

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में दो दिवसीय मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 14 दिसंबर से पुलिस लाइन के मैदान पर आयोजित किया जाएगा। आयोजन को संपन्न कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है। सोमवार को पूर्व संध्या पर आयोजन स्थल पर पहुंचे जिला बेसिक शिक्षाधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने तैयारियों का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि इस बार मंडलीय आयोजन की मेजबानी भदोही को मिली है। आयोजन स्थल पर खेल संपन्न कराने के लिए मैदान की तैयारी से लेकर भदोही सहित मंडल के मीरजापुर व सोनभद्र जिले से आने वाले छात्र-छात्राओं के रहने, खाने आदि की व्यवस्था का निरीक्षण किया। बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी करेंगी। विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।