Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भदोही में घायल युवक की मौत पर जबरदस्त हंगामा, गांव में तनाव; ASP समेत भारी पुलिस बल तैनात

    भदोही के लालानगर में जमीन विवाद में घायल युवक रंजय यादव की मौत हो गई। पुलिस की लापरवाही से दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। युवक की मौत के बाद गांव में तनाव है। पुलिस बल तैनात है। स्वजन और ग्रामीण कोतवाली का घेराव करने जा रहे थे। एएसपी और एसडीएम ने समझाने की कोशिश की लेकिन लोग मांगों पर अड़े रहे।

    By Jaleel Ahmed Edited By: Abhishek Pandey Updated: Wed, 05 Feb 2025 09:26 AM (IST)
    Hero Image
    बिहरोजपुर मे हुई मारपीट मे घायल रंजय यादव की इलाज के दौरान हुई मौत

    संवाद सूत्र, लालानगर (भदोही)। गोपीगंज कोतवाली के बिहरोजपुर गोसाईपुर गांव में बीते शनिवार को जमीन के विवाद में हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल 28 वर्षीय रंजय यादव की मंगलवार को इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर वाराणसी में मौत हो गई। इस मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई। शिकायत पर प्रभावी कार्रवाई न होने से दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक की मौत की जानकारी होते ही गांव में तनाव की स्थिति बन गई। गांव में जगह-जगह पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई है। वहीं देर शाम स्वजन व ग्रामीण शव को लेकर कोतवाली का घेराव करने जा रहे थे। इसी बीच अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजवीर सिंह, एसडीएम अरुण गिरी शव को लेकर गांव पहुंच गए। स्वजन ने शव को एंबुलेंस से नीचे नहीं उतरने दिया। यहां बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए। मौके की नजाकत देखकर कई थानों की फोर्स गांव में लगा दी गई।

    एसपी ने चौकी प्रभारी को किया निलंबित

    उधर पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने लापरवाही में चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया हैं। बताया आरोपित संदीप, प्रमोद कुमार व कलेन्द्र को हिरासत में ले लिया है। मृतक के स्वजन व ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आरोपितों के घर में कुछ लोग पुलिस विभाग में तैनात हैं, पुलिस उनके दबाव में आकर कार्रवाई कर रही है।

    आरोपितों ने गांव में कई स्थानों पर ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ है। उसे मुक्त कराकर मृतक के परिवार के नाम आवंटित की जाए, आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी हो, चौकी इंचार्ज पर मुकदमा दर्ज हो और मृतक के स्वजन को आर्थिक मदद दी जाए।

    मांग पर अड़े रहे लोग

    एसडीएम और एएसपी ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वह मांगों पर अड़े रहे। काफी देर बाद शव एंबुलेंस से उतरा गया। जमीन के विवाद में एक पक्ष से प्रमोद कुमार यादव व दूसरे पक्ष से गुलाब यादव व रंजन यादव, आरती यादव घायल हो गईं थी।

    सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में कराया गया था। हालत गंभीर होने पर रंजय यादव को जिला अस्पताल के बाद ट्रामा सेंटर भेज दिया गया था। मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

    पीड़ित पक्ष के गणेश यादव ने आरोप लगाया कि शिकायत के बावजूद पुलिस की मिलीभगत से जबरन निर्माण कराया जा रहा था। पुलिस सही समय पर कार्रवाई करती तो उनके भाई की जान न जाती।

    इसे भी पढ़ें: पटना-कोटा एक्सप्रेस में आतंकी हमले की सूचना से मचा हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियों ने ट्रेन रोक हर बोगी को खंगाला