Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनावी नतीजों को लेकर प्रत्याशियों की धड़कनें तेज, Exit Poll के बाद कुछ की उड़ी नींद; 150 सीटों में सिमटता दिखा इंडी गठबंधन

    Election Result चार जून को आने वाले चुनाव नतीजे को लेकर प्रत्याशियों के साथ समर्थकों की धड़कन जहां तेज हो गई है। वहीं इलेक्ट्रानिक चैनलों पर चल रहे पूर्वानुमानों (एग्जिट पोल) से भाजपा समर्थकों की जहां बल्ले बल्ले हो गई है वहीं दूसरे दलों के लोग इसे मनगढ़ंत आंकलन बता रहे हैं। इसे लेकर कालीन नगरी में चर्चाओं का बाजार गर्म है। विशेषकर इंटरनेट मीडिया पर जमकर बहस छिड़ी है।

    By Vibhuti Narayan Dubey Edited By: Riya Pandey Updated: Sun, 02 Jun 2024 07:09 PM (IST)
    Hero Image
    चुनावी नतीजों को लेकर प्रत्याशियों की धड़कनें तेज

    संवाद सहयोगी, भदोही। Election Result: चार जून को आने वाले चुनाव नतीजे को लेकर प्रत्याशियों के साथ समर्थकों की धड़कन जहां तेज हो गई है। वहीं इलेक्ट्रॉनिक चैनलों पर चल रहे पूर्वानुमानों (एग्जिट पोल) से भाजपा समर्थकों की जहां बल्ले बल्ले हो गई है वहीं दूसरे दलों के लोग इसे मनगढ़ंत आंकलन बता रहे हैं। इसे लेकर कालीन नगरी में चर्चाओं का बाजार गर्म है। विशेषकर इंटरनेट मीडिया पर जमकर बहस छिड़ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गठबंधन के समर्थक एग्जिट पोल को महज जनता को गुमराह करने के लिए छोड़ा गया शिगूफा बता रहे हैं तो भाजपा समर्थकों का कहना है कि चार जून को दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। एक जून, शनिवार को अंतिम चरण का मतदान सम्पन्न होने के बाद से ही प्रमुख खबरिया चैनलों की ओर से परिणाम को लेकर दावा करना शुरू कर दिया है। अधिकतर चैनलों के एग्जिट पोल में भाजपा को प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने के दावे किए जा रहे हैं।

    एग्जिट पोल में राजग के नाम 350 से अधिक 

    अलग-अलग एजेंसियों द्वारा किए गए आंकलन के अनुसार, राजग को 350 से अधिक सीटों पर सफलता मिलने का अनुमान लगाया गया है वहीं आईएनडीआईए (गठबंधन) को 150 सीटों में सिमटने का आंकलन किया जा रहा है। इसे देख भाजपा समर्थकों की खुशी का ठिकाना नहीं है।

    मतगणना का समय करीब आते ही प्रत्याशियों की धड़कनें हो रही तेज

    उधर जैसे जैसे मतगणना का समय करीब आ रहा है प्रत्याशियों की धड़कनें तेज होती जा रही हैं। विशेषकर एक्जिट पोल की ओपिनियन के बाद कुछ प्रत्याशियों की नींद उड़ गई है। हालांकि उनका मानना है कि मंगलवार को सूर्य अस्त होने से पहले हकीकत सामने आ जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Ghazipur News: सातों चरण के चुनाव परिणाम चार को, पहले PB फिर होगी EVM मतों की गिनती; धारा 144 रहेगा लागू, इन पर रहेगी रोक