चुनावी नतीजों को लेकर प्रत्याशियों की धड़कनें तेज, Exit Poll के बाद कुछ की उड़ी नींद; 150 सीटों में सिमटता दिखा इंडी गठबंधन
Election Result चार जून को आने वाले चुनाव नतीजे को लेकर प्रत्याशियों के साथ समर्थकों की धड़कन जहां तेज हो गई है। वहीं इलेक्ट्रानिक चैनलों पर चल रहे पूर्वानुमानों (एग्जिट पोल) से भाजपा समर्थकों की जहां बल्ले बल्ले हो गई है वहीं दूसरे दलों के लोग इसे मनगढ़ंत आंकलन बता रहे हैं। इसे लेकर कालीन नगरी में चर्चाओं का बाजार गर्म है। विशेषकर इंटरनेट मीडिया पर जमकर बहस छिड़ी है।
संवाद सहयोगी, भदोही। Election Result: चार जून को आने वाले चुनाव नतीजे को लेकर प्रत्याशियों के साथ समर्थकों की धड़कन जहां तेज हो गई है। वहीं इलेक्ट्रॉनिक चैनलों पर चल रहे पूर्वानुमानों (एग्जिट पोल) से भाजपा समर्थकों की जहां बल्ले बल्ले हो गई है वहीं दूसरे दलों के लोग इसे मनगढ़ंत आंकलन बता रहे हैं। इसे लेकर कालीन नगरी में चर्चाओं का बाजार गर्म है। विशेषकर इंटरनेट मीडिया पर जमकर बहस छिड़ गई है।
गठबंधन के समर्थक एग्जिट पोल को महज जनता को गुमराह करने के लिए छोड़ा गया शिगूफा बता रहे हैं तो भाजपा समर्थकों का कहना है कि चार जून को दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।
एग्जिट पोल में राजग के नाम 350 से अधिक
मतगणना का समय करीब आते ही प्रत्याशियों की धड़कनें हो रही तेज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।