Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghazipur News: सातों चरण के चुनाव परिणाम चार को, पहले PB फिर होगी EVM मतों की गिनती; धारा 144 रहेगा लागू, इन पर रहेगी रोक

    Election Counting गाजीपुर लोकसभा व आंशिक बलिया लोकसभा सीट के चुनाव की मतगणना को लेकर प्रशासन की ओर से समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई है। अब चार जून को सुबह आठ बजे से जंगीपुर मंडी समिति के परिसर में मतगणना होगी। लोकसभा क्षेत्र की पांच विधानसभाओं तथा आंशिक बलिया के दो विधानसभा के लिए अलग-अलग रूम बने हुए हैं।

    By Manoj Kumar Gupta Edited By: Riya Pandey Updated: Sun, 02 Jun 2024 06:48 PM (IST)
    Hero Image
    चार जून को होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

    संवाद सहयोगी, गाजीपुर। Vote Counting: एक जून को हुए मतदान का नतीजा मंगलवार को आएगा। मतगणना में पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि चार जून को जिले में धारा 144 लागू होने के कारण नियमानुसार किसी भी प्रकार के विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला प्रशासन धारा 144 का पालन करवाते हुए कानून व्यवस्था का उत्कृष्ट संधारण सुनिश्चित करेगा। चार जून को ईवीएम खुलेंगी और प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।

    गाजीपुर लोकसभा व आंशिक बलिया लोकसभा सीट के चुनाव की मतगणना को लेकर प्रशासन की ओर से समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई है। अब चार जून को सुबह आठ बजे से जंगीपुर मंडी समिति के परिसर में मतगणना होगी।

    प्रत्येक विधानसभा के लिए 18 टेबल

    लोकसभा क्षेत्र की पांच विधानसभाओं तथा आंशिक बलिया के दो विधानसभा के लिए अलग-अलग रूम बने है। जिसमें पांच विधानसभा क्षेत्र की मतगणना एक-एक रूम तथा जहूराबाद और मुहम्मदाबाद विधानसभा के लिए अलग से एक-एक रूम होंगे। प्रत्येक विधानसभा के लिए अलग-अलग 18-18 टेबल पर मतों की गिनती की जाएगी।

    2936 बूथों पर एक जून को हुआ था मतदान

    लोकसभा क्षेत्र की पांच व आंशिक बलिया के दो विधानसभा क्षेत्रों में एक जून को 2936 बूथों पर मतदान हुआ था। गाजीपुर लोकसभा में कुल 11,45,750 वोटर्स ने मतदान किया था। कुल 55.22 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के बाद ईवीएम जंगीपुर मंडी में बने स्ट्रांग रूम में रखवाई गई थी। अब तीन दिन कड़े पहरे में रहने के बाद चार जून को ईवीएम खुलने और मतों की गिनती के बाद प्रत्याशियों की हार-जीत का फैसला होगा।

    जखनियां में 26 व सदर में होगी 20 राउंड की गिनती

    लोकसभा मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा में लगाए गए टेबल के अनुसार सबसे अधिक जखनियां व आंशिक बलिया में मुहम्मदाबाद में 26 राउंड में मतगणना होगी। जबकि सबसे कम गाजीपुर सदर विधान सभा में 20 राउंड में मतगणना कराई जाएगी।

    कहां कितनी टेबल और राउंड

    गाजीपुर लोकसभा

    विधानसभा बूथ टेबल राउंड

    जखनियां  462  18  26
    सैदपुर  412  18  23
    गाजीपुर  354  18  20
    जंगीपुर  379  18  21
    जमानिया  428  18  24

    आंशिक बलिया लोकसभा

    जहूराबाद 439  18  24
    मुहम्मदाबाद  462  18  26