भदोही में संक्रामक बीमारियों ने पसारा पांव, जिला अस्पताल में ओपीडी 12 सौ के पार
भदोही जिले में बदलते मौसम के कारण संक्रामक बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। ज्ञानपुर के जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या 1200 के पार पहुंच गई जिससे व्यवस्था चरमरा गई। ज्यादातर मरीज सर्दी जुकाम और वायरल बुखार से पीड़ित हैं। चिकित्सकों ने लोगों को मच्छरों से बचाव और खानपान में सावधानी बरतने की सलाह दी है।
जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही)। उतार चढ़ाव के चल रहे मौसम के बीच मच्छरों के काटने की समस्या से इन दिनों संक्रामक मौसमी बीमारियों ने घर-घर पांव पसार लिया है। सर्दी, खांसी, जुकाम से लेकर वायरल फीवर व पेट की समस्या से ग्रस्त होकर लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं।
मंगलवार को महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल ज्ञानपुर में मरीजों की ओपीडी 12 सौ के पार पहुंच गई। इसके चलते अस्पताल में व्यवस्था अस्त व्यस्त होती दिखी। आगे दिखाने के फेर में लोग एक दूसरे से धक्का मुक्की तक करते नजर आए।
यह भी पढ़ें : वाराणसी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के लिए बनेगा नया उपकेंद्र, बिजली से रोशन होगा पूरा क्षेत्र
सामान्य दिनों में जिला अस्पताल ओपीडी सात से आठ सौ मरीजों तक की होती है लेकिन इन दिनों मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। मंगलवार को करीब 12 सौ मरीजों ने पहुंचकर पंजीकरण कराते हुए उपचार कराया। अस्पताल पहुंचे अधिकतर लोग सर्दी, जुकाम व वायरल फीवर से ग्रस्त रहे। स्थिति यह रही कि पंजीकरण काउंटर से लेकर चिकित्सकों के केबिन से लेकर दवा वितरण कक्ष के सामने तक मरीजों की कतार लगी रही। भीड़ के चलते ओपीडी में व्यवस्था भी अस्त व्यस्त हो उठी। हालांकि ओपीडी में बैठे चिकित्सकों ने मरीजों को देखकर उपचार किया।
यह भी पढ़ें : वाराणसी इमामबाड़ा से अवैध कब्जा हटाने की तैयारी, मुस्लिम पक्ष नहीं उपलब्ध करा सका कोई साक्ष्य
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. अजय कुमार तिवारी ने बताया कि मौजूदा समय में तापमान में उतार चढ़ाव का दौर चल रहा है। ऐसे मौसम में स्वास्थ्य व खान पान के प्रति बेहद सावधानी बरतने की जरूरत होती है। लोग लापरवाही करते हैं, इससे मौसमी बीमारियों की चपेट में आ जाते है। इसके चलते भीड़ बढ़ी है। कहा कि लोगों को चाहिए कि मच्छरों से बचाव को लेकर मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें। इसके साथ ही खान पान में सावधानी बरतनी चाहिए। बासी खाने से परहेज करना चाहिए। बताया कि अस्पताल पहुंचे सभी मरीजों का उपचार कर दवा वितरित किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।