Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP में AI ने पकड़ी मतदाता ल‍िस्‍ट में बड़ी गड़बड़ी, लाखों डुप्लीकेट मतदाताओं का सत्यापन शुरू

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 05:33 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची में गड़बड़ी पाई गई है जिसमें भदोही जिले में 2.34 लाख डुप्लीकेट मतदाता मिले हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जांच कराई जिसके बाद यह खुलासा हुआ। 29 सितंबर तक मतदाताओं का सत्यापन किया जा रहा है। 2026 में होने वाले पंचायत चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए पुनरीक्षण हो रहा है।

    Hero Image
    भदोही में लाखों डुप्लीकेट मतदाताओं का सत्यापन शुरू।

    जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही)। चुनाव आयोग के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआइआर) के विरोध चल ही रहा है कि यूपी में भी मतदाता सूची में तमाम गड़बड़ियां सामने आने लगी है। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचस्थानीय मतदाता सूची की आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) से जांच कराई तो प्रदेश के हर जिले में डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम सामने आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भदोही जिले में 10.93 लाख मतदाताओं में से 2.34 लाख मतदाता ऐसे मिले हैं जिनका मतदाता सूची में एक ही नाम दो स्थानों पर है। इन मतदाताओं का 29 सितंबर तक सत्यापन होना है। इसके लिए 701 बूथ लेबल आफिसर (बीएलओ) गांव-गांव वहां की मतदाता सूची से मतदाताओं का सत्यापन कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें PM Modi in Varanasi : बोले मोदी - 'भारत और मॉरीशस सहयोगी नहीं, बल्कि एक परिवार', देखें वीड‍ियो...

    निर्वाचन आयोग ने इस कार्यक्रम को संशोधन, विलोपन और परिवर्धन का नाम दिया है। डुप्लीकेट मतदाता का नाम एक स्थान से कटेगा वहीं नाम में कोई गलती है तो वह संशोधन होगा। जबकि मृतक, शादी शुदा लड़कियों का नाम विलोपन यानि काटा जाएगा। जबकि एक जनवरी 2025 को 18 साल आयु पूर्ण करने वालों का नाम सूची में जोड़ा जाएगा।

    2026 में होने वाले पंचायत चुनाव को निष्पक्ष के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य शुरू कर दिया है। आयोग ने एआइ की जांच में भदोही जिले के दो लाख 34 हजार 333 ऐसे मतदाताओं को पकड़ा है जिनके नाम दो स्थानों पर है। वर्तमान में जिले की 546 ग्राम पंचायतों में 10.93 लाख मतदाता हैं।

    यह भी पढ़ेंकाशी में मॉरीशस के पीएम ने उठाया डिएगो गार्सिया का मुद्दा, भारत से मांगा सहयोग, बढ़ेगी अमेर‍िका ब्र‍िटेन की बेचैनी

    सत्यापन के दौरान एआइ की सूची ठीक निकली तो यह नाम कट जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग की सूची के मुताबिक औराई में सबसे अधिक 58452 और अभोली में सबसे कम 18781 डुप्लीकेट मतदाता हैं। जिले की 546 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान का अगले वर्ष चुनाव होना है। इसमें जिला पंचायत के 26 जिला पंचायत सदस्य, छह ब्लाकों के 835 क्षेत्र पंचायत सदस्य और नौ हजार ग्राम पंचायत सदस्य हैं।

    बोले अध‍िकारी

    राज्य निर्वाचन आयोग से जिलों को भेजी गई सूची में दो लाख 34 हजार 333 डुप्लीकेट मतदाता मिले हैं। इनका बीएलओ के माध्यम से सत्यापन कराया कराया जा रहा है। सूची गलत मिली तो दो जगह से एक नाम हटाया जाएगा। - डीएस शुक्ल, उप निर्वाचन अधिकारी, पंचस्थानीय। 

    यह भी पढ़ें पीएम मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री को परोसा खास बनारसी मध्याह्न भोजन, जायके ने मोहा वि‍देश‍ियों का मन