Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भदोही में ट्रक की टक्कर से कार सवार दो लोगों की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल

    By Jagran News Edited By: Jagran News Network
    Updated: Fri, 08 Nov 2024 11:50 AM (IST)

    भदोही जिले में शुक्रवार सुबह हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। कानपुर के रहने वाले 8 लोगों की कार को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। ये सभी लोग छठ पर वाराणसी में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कानपुर लौट रहे थे। हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।

    Hero Image
    हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए।

    जागरण संवाददाता, भदोही। भदोही में शुक्रवाह सुबह हाईवे पर खड़ी कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। सूत्रों के मुताबिक, कार में सवार सभी लोग वाराणसी से कानपुर अपने घर लौट रहे थे। ये हादसा ऊंज थाना क्षेत्र के नवधन गांव के पास हुआ है। सभी घायलों को डीघ सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी से कानपुर लौट रहे थे सभी

    सूत्रों के मुताबिक, कार में कुल 8 लोग सवार थे। सभी लोग डाला छठ पर्व पर वाराणसी के आगेडाला में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कानपुर लौट रहे थे। हाईवे पर कार का टायर पंचर हो गया। कार चालक निखिल ने कार को किसी तरह हाईवे के किनारे खड़ा किया। इसी बीच पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी।

    आरोपी ट्रक चालक फरार हो गया

    टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। सभी लोग कार में ही फंसे रह गए। उधर, आरोपी चालक ट्रक के साथ प्रयागराज की ओर फरार हो गया। पीड़ितों की चीख-पुकार सुन हाईवे पर आस-पास के लोग इकट्ठा हुए। स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला।

    घायलों को जिला अस्पताल किया गया रेफर

    कार सवार लोगों को सबसे पहले डीघ सीएचसी ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अन्य 6 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

    8 लोग कानपुर के अलग-अलग इलाके के रहने वाले थे

    आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पनकी रतनपुर (कानपुर) के रहने वाले 24 वर्षीय निखिल वर्मा और 35 वर्षीय शोभित कुमार की मृत्यु हुई है। वहीं, 25 वर्षीय विक्की श्रीवास्तव, उनकी पत्नी नेहा श्रीवास्तव निवासी रतनपुर कॉलोनी, 12 वर्षीय आकाश कुमार साहू निवासी लाल कॉलोनी, 25 वर्षीय राज गौतम व उनकी पत्नी प्रीति द्विवेदी निवासी कल्याणपुर, 24 वर्षीय सनी कुमार गुप्ता निवासी समरौरी खागा को गंभीर रूप से घायल हैं।

    ये भी पढ़ें- यूपी के इस ज‍िले में अवैध कब्‍जे पर चला योगी सरकार का बुलडोजर, प्रशासन की कार्रवाई से मची अफरातफरी