Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस ज‍िले में अवैध कब्‍जे पर चला योगी सरकार का बुलडोजर, प्रशासन की कार्रवाई से मची अफरातफरी

    औराई तहसील व ज्ञानपुर कोतवाली के अंतर्गत आने वाले अछवर गांव में स्थित सार्वजनिक चकमार्ग पर कुछ लोगों की ओर से पशुशाला का निर्माण करा लिया गया था। इससे आवागमन अवरूद्ध हो गया था। इसे लेकर आए दिन विवाद की भी स्थिति उत्पन्न हो रही थी। न्यायालय के निर्देश पर तहसीलदार औराई के नेतृत्व में पहुंची राजस्व विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई की।

    By Mohammad Ibrahim Edited By: Vinay Saxena Updated: Wed, 06 Nov 2024 04:00 PM (IST)
    Hero Image
    अछवर गांव में बुलडोजर से अतिक्रमण हटवाते तहसीलदार औराई सुनील कुमार।- जागरण

    संवाद सहयोगी, ज्ञानपुर (भदोही)। औराई तहसील क्षेत्र के अछवर गांव में चकमार्ग की भूमि पर अवैध कब्जा कर कराए गए निर्माण पर बुधवार को प्रशासन का बुलडोजर चला। कार्रवाई से जहां अतिक्रमण कर्ताओं में अफरा-तफरी मची रही तो चकमार्ग खाली होने व आवागमन सुचारू होने से अन्य ग्रामीणों को राहत मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औराई तहसील व ज्ञानपुर कोतवाली के अंतर्गत आने वाले अछवर गांव में स्थित सार्वजनिक चकमार्ग पर कुछ लोगों की ओर से पशुशाला का निर्माण करा लिया गया था। इससे आवागमन अवरूद्ध हो गया था। इसे लेकर आए दिन विवाद की भी स्थिति उत्पन्न हो रही थी।

    अवैध न‍िर्माण पर चला बुलडोजर

    ग्रामीणों की ओर से अतिक्रमण की शिकायत की गई थी। साथ ही न्यायालय में भी याचिका दाखिल की गई थी। न्यायालय के निर्देश पर बुधवार को तहसीलदार औराई सुनील कुमार के नेतृत्व में पहुंची राजस्व विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई की।

    पुल‍िस फोर्स रही मौजूद 

    पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स की मौजूदगी के चलते कोई विरोध की हिम्मत नहीं जुटा सका। दूसरी ओर अतिक्रमण हटने से ग्रामीणों के लिए आवागमन का मार्ग प्रशस्त हो गया। टीम में राजस्व निरीक्षक राजेश सिंह, अश्विनी कुमार सिंह, अरुण कुमार राय, राजेंद्र सिंह सहित कई लेखपाल व पुलिस के जवान थे।

    केड़वड़िया रेलवे क्रॉसिंग के आसपास बुलडोजर से हटवाया अतिक्रमण

    संवाद सूत्र, लालानगर (भदोही)। इसस पहले ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर केड़वड़िया रेलवे क्रासिंग के पास मंगलवार को रेलवे प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाया गया था। सीनियर सेक्शन इंजीनियर माधोसिंह कार्यालय के मुख्य कार्यालय अधीक्षक अरशद खान के नेतृत्व में बुलडोजर के साथ पहुंची टीम ने रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए निर्माण को हटा दिया।

    बुलडोजर से हटाई गई दुकानें

    रामपुर गंगा घाट मार्ग पर स्थित केड़वड़िया रेलवे फाटक पर रेलवे की जमीन में गोमती लगाकर व कच्चा पक्का निर्माण कर चाय पान नाश्ता की दुकानें चल रही हैं। मंगलवार को माधोसिंह के अधीक्षक अरशद खान और कार्यालय सहायक अनीश यादव के नेतृत्व में पहुंची टीम ने बुलडोजर लगाकर दुकानों को हटा दिया।

    कार्रवाई से दुकानदारों में मची रही खलबली

    कार्रवाई से आसपास के दुकानदारों में खलबली मची रही। अधीक्षक ने बताया कि रेलवे कालोनी में निवास करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा दृष्टि से केड़वड़िया रेलवे फाटक से रेलवे कालोनी तक चहारदीवारी का निर्माण कराया जाएगा। इससे मंगलवार को रेलवे की भूमि पर हुए अतिक्रमण हटवाया गया है।

    यह भी पढ़ें: Bhadohi News: प्रधानाचार्य हत्याकांड में शामिल दो बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, एक को लगी गोली; दोनों गिरफ्तार