बस्ती जिले में लूट की घटना निकली झूठी, फेमस होने के लिए महिला ने खुद रची साजिश; पर्दाफाश
बस्ती के वाल्टरगंज में लूट की झूठी घटना का पुलिस ने पर्दाफाश किया। रिंझू नामक महिला ने गहने हड़पने के लिए लूट की झूठी शिकायत दर्ज कराई थी। जांच में कहानी झूठी पाई गई जिसके बाद महिला ने सच्चाई कबूल कर ली। पुलिस ने महिला के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने के आरोप में कार्रवाई शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, बस्ती। लूट की एक कथित घटना ने पूरे वाल्टरंगज क्षेत्र में सुबह से ही सनसनी मचा दी थी, लेकिन मंगलवार देर रात पुलिस ने इसका पर्दाफाश कर दिया। इस बात की जानकारी देते हुए सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि पकरी भीखी गांव में लूट यह घटना पूरी तरह से झूठी थी।
छिनैती का आरोप लगाने वाली महिला रिंझू पत्नी मनोज कुमार ने जांच के दौरान कई तथ्यों को गलत साबित कर दिया है, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि घटना एक झूठी शिकायत थी। पुलिस को बताया था कि चार बदमाश उनसे चार हजार नकदी और अन्य मूल्यवान गहने करीब तीन लाख कीमत छीनकर फरार हो गए।
इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी थी और इलाके के सीसी कैमरे फुटेज, गवाहों के बयान और अन्य सबूतों की जांच की। एसओ उमाशंकर त्रिपाठी व उनकी टीम ने सबसे पहले लूट की घटना की संभावना को खारिज करते हुए मामले की गहरी जांच शुरू की।
यह भी पढ़ें- UP के इस शहर में 35 लाख से बनेगा नया फीडर, दूर होगी उपभोक्ताओं की बिजली समस्या
गवाहों और सीसी फुटेज के आधार पर, यह सामने आया कि शिकायतकर्ता की कहानी में कई असंगतियां थीं। जब पुलिस ने उसे सख्ती से पूछताछ की, तो उसने स्वीकार किया कि उसने घटना को झूठा बताकर वह गहने हड़पना चाहती थी।
सीओ बताया कि आरोपित महिला पर झूठी रिपोर्ट दर्ज करने के आरोप में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस तरह की घटनाओं की रिपोर्ट करते समय पूरी सच्चाई सामने रखें, ताकि जांच प्रक्रिया में कोई अवरोध न आए और वास्तविक अपराधियों को सजा मिल सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।