Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Basti News: पार्टी में बुलाया, निर्वस्त्र कर लात-घुंसों से पीटा-जबरन पिलाया मलमूत्र; आहत छात्र ने दी जान

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Tue, 24 Dec 2024 09:27 AM (IST)

    बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में एक 10वीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र को कथित तौर पर कुछ लोगों ने बुरी तरह पीटा और उसका अपमानजनक वीडियो बनाया। इस घटना से आहत होकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने छात्र के मामा की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश कर रही है।

    Hero Image
    मारपटीट से आहत छात्र ने दी जान

    जागरण संवाददाता, बस्ती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कोइलपुरा गांव में फंदे से लटक कर दसवीं के छात्र ने जान दे दी। छात्र अपने ननिहाल में रह कर किसान इंटर कॉलेज मरहा कटया में पढ़ाई करता था। सोमवार को दिन में तकरीबन 11 बजे 15 वर्षीय आदित्य पुत्र महेन्द्र कुमार निवासी निदूरी, थाना बेलहर, जिला संतकबीरनगर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में ननिहाल में मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदित्य के मामा विजय ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 20 दिसंबर की रात को उनके भांजे आदित्य को गांव में ही एक परिवार के लड़की के जन्मदिन पार्टी में मोबाइल पर फोन करके बुलाया गया था। वहां जाने पर चार-पांच लोगों ने मिल कर आदित्य को नंगा करके बुरी तरह लात-घुसा डंडे आदि से पिटाई की। उसे जबरन मलमूत्र भी पिलाया और घटना के समय आरोपितों ने इसका वीडियो बनाकर धमकी दिया था कि घर पर जाकर यह बात किसी को मत बताना नहीं तो वीडियो वायरल कर दूंगा। तुम कहीं मुंह दिखाने लायक भी नहीं रहोगे।

    घटना की पुलिस को दी गई थी सूचना

    घर आकर छात्र ने अपने मामा से पिटाई व अपमानित करने की बात बताई। तो उसके मामा विजय ने भांजे को मारने-पीटने व अपमानित करने की घटना की सूचना 21 दिसंबर को भी कप्तानगंज पुलिस को दी गई थी।

    पुलिस ने दो-तीन युवकों को हिरासछत में लेकर पूछताछ किया था बाद में उन्हें थाने से छोड़ दिया गया था। ननिहाल में ही गांव के एक सजातीय लड़की से प्रेम प्रसंग की भी बात बताई जा रही है। लड़की घर वालों ने इसको लेकर चेतावनी भी दी थी।

    विजय ने अपनी तहरीर में बताया है कि विनय, काजू, आकाश व सोनल ने मिलकर मारापीटा, मलमूत्र पिलाया व इसका वीडियो बना लिया था। इसी ग्लानि से आहत होकर उसने जान दे दी। घटना के बाद कुछ लोग कार्रवाई की मांग करते हुए आदित्य के शव को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, जहां अधिकारियों के आश्वासन पर वह लौट गए।

    कप्तानगंज बस्ती के प्रभारी निरीक्षक, दीपक दुबे ने बताया

    मृतक के मामा विजय की तहरीर पर उसके गांव के विनय समेत अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, मारने, पीटने व धमकी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मृतक के शव पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपितों की तलाश के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

    इसे भी पढ़ें: Lucknow Bank Robbery: ओवरसीज बैंक लूट मामले में दूसरा एनकाउंटर, पुलिस ने लखनऊ और गाजीपुर में किया ढेर