बारिश से जलमग्न हुर्इं गलियां, घरों में घुसा पानी
जासं. पुरानी बस्ती साऊंघाट ब्लाक के बरवा गांव में करीब 160 घर हैं। बारिश से हुए जलभरा ...और पढ़ें

जासं. पुरानी बस्ती: साऊंघाट ब्लाक के बरवा गांव में करीब 160 घर हैं। बारिश से हुए जलभराव से 60 घरों के लोग प्रभावित हुए हैं। 10 घरों में पानी घुस जाने से लोगों के सामान, राशन, कपड़े, विस्तर खराब भीग गए। शुभम राव, बदामा देवी ने बताया कि गलियों में पानी भरने के कारण बाहर निकलने में समस्या हो रही है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बरवा रामदीन ने बताया कि गांव में एक गड़ही थी, जिसे पाट कर अतिक्रमण कर गया है। जल्द ही उसे साफ कराकर जलनिकासी की व्यवस्था ठीक कराई जाएगी।
-
रुधौली नगर पंचायत अध्यक्ष व जनप्रतिनिधियों के गोद लेने के बाद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली की स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। बारिश होने पर अस्पताल परिसर में जलभराव हो जाता है। बुधवार को हुई बारिश के बाद परिसर में पानी जमा हो गया,जिससे ओपीडी प्रभावित रही।
लगातार हो रही बारिश से सीएचसी में जलभराव की समस्या कई दिनों से बनी हुई है। जलनिकासी व्यवस्था सही न होने से बारिश के चलते जलभराव की समस्या पैदा हो जाती है। सीएचसी में बस्ती के अलावा सिद्धार्थनगर व संतकबीरनगर जिले के मरीज इलाज को आते हैं। अव्यवस्था के चलते मरीजों को परेशानी होती है। जर्जर भवन भी गिर कर जमीदोंज हो गया है। जलभराव से अस्पताल में तैनात स्टाफ को भी आने जाने में समस्या हो रही है। प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डा. अशोक चौधरी ने बताया कि जलभराव होने के चलते ओपीडी प्रभावित हो रही है। इस समस्या से सीएमओ को अवगत करा दिया गया है।
नगर पंचायत कप्तानगंज के कप्तानगंज थाना चौराहा से रतास गांव को जोड़ने वाली सड़क पर जलभराव होने से राहगीरों की मुसीबत बढ़ गई है। बारिश का पानी पानी सड़क पर लगा हुआ है। गांव के लियाकत एजाज अहमद, जुम्मन ने बताया कि जलनिकासी की व्यवस्था न होने के कारण यह समस्या बनी हुई है। व्यापारी राधेश्याम कसौधन, सीताराम व अजय कुमार ने कहा कि लोग पानी से भरे गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं,बावजूद इसके जलनिकासी की व्यवस्था सही नहीं कराई जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।