Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Basti Flood Alert: बारिश से तटबंधों पर दबाव, नदी का बढ़ा जलस्तर देख अलर्ट जारी

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 01:23 PM (IST)

    बस्ती में लगातार बारिश से सरयू नदी का जलस्तर बढ़ गया है जो खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है। नदी के किनारे बसे गांवों में पानी फैलने लगा है जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कटरिया चांदपुर और गौरा सैफाबाद तटबंधों पर दबाव बढ़ गया है।

    Hero Image
    बाढ़ चौकियों को प्रशासन ने किया अलर्ट, सीसी कैमरे से निगरानी

    जागरण संवाददाता, बस्ती। दो दिन से हो रही वर्षा के कारण सरयू नदी का जलस्तर फिर बढ़ने लगा है। तटबंधों पर दबाव बढ़ गया है। नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। वर्षा और बाढ़ का को देखते हुए बाढ़ चौकियां अलर्ट मोड पर हैं। यदि यूं की जल स्तर बढ़ता रहा तो एक बार फिर सुविका बाबू पूरी तरह बाढ़ के पानी से घिर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले दिनों नदी का जलस्तर घट गया था, लेकिन वर्षा के चलते नदी एक बार फिर खतरे के निशान 92.73 मीटर को पार कर 92.75 मीटर पर प्रवाहित हो रही है। जिससे नदी और तटबंध के बीच बसे गांव की दुश्वारियां फिर बढ़ जाएगी।कटरिया चांदपुर तटबंध पर कटरिया गांव के पास बने ठोकर पर दबाव बढ़ता जा रहा है।

    वहीं खजांचीपुर से लेकर खलवा गांव तक नदी तटबंध को सुरक्षित रखने के लिए बनाए गए स्पर पर दबाव बनाकर धारा प्रवाहित हो रही है। सुविकाबाबू, बिसुन्दासपुर अनुसूचित बस्ती, टेड़वा, अशोकपुर, बर्दिया लोहार गांवों की तरफ पानी फैलने लगा है।

    यह भी पढ़ें- Basti Police Encounter: पुलिस मुठभेड़ में तस्कर को लगी गोली, छह पशु बरामद

    गौरा सैफाबाद तटबंध पर पारा गांव के निकट तेज बहाव के चलते स्थिति संवेदनशील बनी हुई है। अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार ने बताया नदी का जलस्तर अभी और बढ़ने के आसार हैं। तटबंध पूरी तरह सुरक्षित है, कुछ जगहों पर सीसी कैमरे से निगरानी की जा रही है। बाढ़ चौकियों पर रात्रि निवास करने के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है।

    जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की तरफ से बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में संबंधित विभागों को सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। कहा गया है कि बाढ़ से यदि कोई व्यक्ति प्रभावित होता है, तो उसकी मदद में देरी न की जाए।