Basti Police Encounter: पुलिस मुठभेड़ में तस्कर को लगी गोली, छह पशु बरामद
बस्ती के हर्रैया में पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक तस्कर घायल हो गया। पुलिस ने छह गोवंश बरामद किए हैं और उन्हें गो-सेवा सदन को सौंप दिया है। तस्कर बस्ती की ओर पशुओं को लादकर आ रहे थे तभी पुलिस ने घेराबंदी की। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया जिसके पास से अवैध हथियार भी बरामद हुआ है।

जागरण संवाददाता, हर्रैया, बस्ती। हर्रैया क्षेत्र के बड़हर कला गांव के सामने हाईवे पर बुधवार की रात करीब दस बजे पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। फायरिंग में एक तस्कर को गोली लगी है। छह पशु बरामद किए गए हैं, जिन्हें गो-सेवा सदन के सिपुर्द किया गया है।
पिकअप से पशु लादकर तस्कर बस्ती की ओर आ रहे थे। इसी दौरान स्वाट टीम प्रभारी संतोष कुमार और परसरामपुर के थानाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह की पुलिस टीम ने घेराबंदी कर लिया। पुलिस टीम को देखते ही तस्कर की तरफ से गोली चला दी गई।
जवाबी फायरिंग में रामपुर के बदमाश बदमाश सुभान अली उर्फ तब्बू के पैर में गोली लगी है। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने कहा कि बदमाश के पास से छह गो-वंश और एक देसी तमंचा बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ें- बस्ती जिले में लूट की घटना निकली झूठी, फेमस होने के लिए महिला ने खुद रची साजिश; पर्दाफाश
बदमाश रामपुर जिले का रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उसके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।