Basti Flood Alert: सरयू का जलस्तर लाल निशान से सात सेमी ऊपर, ग्रामीणों को सता रहा बाढ़ का डर
बस्ती के विक्रमजोत में सरयू नदी के जलस्तर में लगातार उतार-चढ़ाव से तटवर्ती ग्रामीण चिंतित हैं। जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है और धीमी गति से बढ़ रहा है जिससे बाढ़ और कटाव का डर बना हुआ है। निचले इलाकों में पानी भरने से ग्रामीण परेशान हैं। सिंचाई विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है।

संवादसूत्र, विक्रमजोत,बस्ती। सरयू नदी के जलस्तर में लगातार उतार चढ़ाव जारी है, जिससे तटवर्ती क्षेत्रों में बसे ग्रामीणों को चिंता सताने लगी है। पिछले दिनों हुई कटान से लोग सहमे हुए हैं। केंद्रीय जल आयोग अयोध्या के अनुसार गुरुवार की शाम पांच बजे नदी का जलस्तर 92.800 मीटर रिकार्ड हुआ जो कि खतरे के निशान से सात सेमी ऊपर है।
बताया कि नदी का जलस्तर धीमी गति से बढ़ रही है। लोगों को बाढ़ व कटान का डर सता रहा है। नदी के जलस्तर में हो रही वृद्धि के चलते निचले इलाकों में नदी का पानी एक बार फिर भरने लगा है। ग्रामीण नदी के जलस्तर में हो रही बढ़ोत्तरी को लेकर परेशान हैं।
क्षेत्र के रानीपुर कठवनियां, केशवपुर, भरथापुर, कल्यानपुर के पड़ाव क्षेत्र, संदलपुर, भौसिया, कन्हईपुर, पकड़ी संग्राम, अर्जुनपुर, मड़ना माझा, माझाकिता अव्वल सहित गांवों के किनारों पर नदी फिर दबाव बनाने लगी है और निचले इलाकों में नदी का पानी घुसने लगा है।
यह भी पढ़ें- Basti Police Encounter: पुलिस मुठभेड़ में तस्कर को लगी गोली, छह पशु बरामद
गांव निवासी झिनकाई, दुर्गा प्रसाद, संतोष कुमार, हरीराम सहित लोगो ने बताया कि मौसम की मार व बाढ़ व कटान से हमारी स्थित बहुत खराब हो रही है।
वहीं इस संबंध में सहायक अभियंता बाढ़ खण्ड धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी देखते हुए निगरानी बढ़ा दी गयी है। वहीं संवेदनशील जगहों पर विशेष नजर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।