रामचरन अध्यक्ष, अंबिका प्रसाद मंत्री निर्वाचित
कर्मचारियों के साथ छल कर रही है सरकार मस्तराम चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन

जागरण संवाददाता, बस्ती : उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ सिचाई विभाग का द्विवार्षिक अधिवेशन व चुनाव बुधवार को प्रेस क्लब सभागार में हुआ। इसमें रामचरन को अध्यक्ष तो अंबिका प्रसाद वैश्य को मंत्री निर्वाचित किया गया।
अधिवेशन का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष मस्तराम वर्मा व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामअधार पाल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। मस्तराम वर्मा ने कहा कि सरकार चतुर्थश्रेणी के पदों पर कर्मचारियों की भर्ती नहीं कर रही है। महंगाई भत्ते सहित कई अन्य भत्तों को रोक दिया गया है। पुरानी पेंशन बहाल न करके कर्मचारियों के साथ धोखा किया जा रहा है। वेतन विसंगतियों का निराकरण भी नहीं किया जा रहा है। रामअधार पाल ने कहा कि सभी कर्मचारी एकजुट रहें तभी कर्मचारी समस्याओं का समाधान सरकार करेगी। अन्यथा की स्थिति में एक-एक करके सरकार पूर्व में मिल रही सुविधाओं को छीनती जाएगी। वहीं चुनाव अधिकारी सिचाई विभाग ड्राइंग स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष शीतल प्रसाद गुप्ता की देखरेख में उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ की कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। इसमें अध्यक्ष और मंत्री के अलावा बृजेश कुमार पांडेय को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महेंद्र कुमार को कोषाध्यक्ष और सुशील कुमार वर्मा को लेखा संप्रेक्षक चुना गया। नव निर्वाचित पदाधिकारियों को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंत्री तौलू प्रसाद ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस मौके पर ट्यूबवेल टेक्निकल इंप्लाइज एसोसिएशन के मंत्री संतोष राव, सिचाई विभाग मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के मंत्री राजेश कुमार, डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के मंडल सचिव इंजी. डीएस सिंह, कर्मचारी नेता राजेश कुमार, हिर प्रसाद मिश्र, पीके सिंह, उदयराज, रामसजीवन, मोहन चौधरी, शिवकुमार, हरिमोहन मिश्र, वीरेश कुमार, सुशील वर्मा आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।