Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रास्ते में अचानक जानवर आने से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर पलटी स्कॉर्पियो, बस्ती के युवक की दर्दनाक मौत

    Updated: Mon, 22 Dec 2025 12:16 PM (IST)

    पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रास्ते में अचानक जानवर के आ जाने से एक स्कॉर्पियो गाड़ी पलट गई, जिसमें बस्ती के एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मृतक क ...और पढ़ें

    Hero Image

    मृतक अमरेंद्र पाल

    संवाद सूत्र, जागरण बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के परसांव गांव निवासी 40 वर्षीय युवक की ससुराल से लखनऊ जाते समय पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुई सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई।

    अमरेंद्र पाल पुत्र लवकुश पाल गोरखपुर जनपद के खजनी थाना क्षेत्र के वेदौली गांव में अपने ससुर की तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वहां से वह आजमगढ़ अपने मित्र के यहां पहुंचे और उनके साथ स्कॉर्पियो गाड़ी से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पकड़कर लखनऊ जा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रास्ते में अचानक जानवर आ जाने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि उनके मित्र प्रमोद सिंह का मेडिकल कॉलेज लखनऊ में उपचार चल रहा है।

    अमरेंद्र पाल तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। वे घर के जिम्मेदार थे। उन्हीं के कंधे पर परिवार की जिम्मेदारी थी। पत्नी नीतू पाल, 12 वर्षीय बेटा शिवांश पाल और सात वर्षीय बेटे वैभव पाल का रो-रोकर बुरा हाल है।

    यह भी पढ़ें- बंद कमरे में अंगीठी ही नहीं ये चीजें जलाना भी हो सकता है जानलेवा, इन बातों का रखें ध्यान