Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    No Helmet-No Petrol नियम को लेकर हुआ विवाद, दबंगों ने पेट्रोल पंप सेल्समैन पर किया जानलेवा हमला

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 09:20 AM (IST)

    बस्ती जिले के मुंडेरवा में नो हेलमेट नो पेट्रोल नियम पर विवाद हो गया। बाइक सवार युवकों ने पेट्रोल पंप सेल्समैन पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

    Hero Image
    सीसीटीवी में कैद सेल्समैन की पिटाई की घटना। -वीडियो ग्रैब

    जागरण संवाददाता, बस्ती। बस्ती जिले के मुंडेरवा क्षेत्र के परसा हज्जाम के बीएस पेट्रोल पंप पेट्रोल पंप पर 'नो हेलमेट, नो पेट्रोल' के नियम के पालन को लेकर बवाल मच गया। नियम का विरोध करते हुए बाइक सवार युवकों ने पेट्रोल पंप सेल्समैन पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में सेल्समैन गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने मामले में अंबुज, नीरज व एहसास ढाबा संचालक प्रशांत सिंह पुत्र रवींद्र सिंह निवासी मुंडेरवा कस्बा समेत

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह दबंगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर जनपद के पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन ने सख्त नाराजगी जताते हुए हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी व नियम पालन के लिए पेट्रोल पंपों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग है। । प्रशासन को चाहिए कि ऐसे कर्मचारियों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाए, साथ ही जागरूकता अभियान भी चलाया जाए ताकि आम जनता नियमों का सम्मान करे।

    हेलमेट न पहनने पर हुआ विवाद

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो युवक बिना हेलमेट के बाइक पर सवार होकर पेट्रोल भरवाने आए थे। पेट्रोल पंप कर्मी ने जब नो हेलमेट, नो पेट्रोल नियम का हवाला देते हुए उन्हें पेट्रोल देने से इनकार किया, तो युवक भड़क गए और पहले गाली-गलौच करने लगे।

    घायल पेट्रोल पंप का सेल्समैन शिव विशाल


    कुछ ही क्षणों में बात इतनी बढ़ गई कि युवकों ने सेल्समैन पर लात-घूंसे और किसी लोहे की वस्तु से हमला कर दिया। हमले में घायल हुए पेट्रोल पंप सेल्समैन शिवविशाल पुत्र तिलकराम निवासी ग्राम हाजीपुर,थाना असंद्रा, बाराबंकी के सिर में गंभीर चोटें आई और मौके पर वह बेहोश हो गया। उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार, उसकी हालत अब स्थिर है।

    घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

    घटना के समय पंप परिसर में लगे सीसी कैमरे चालू थे। पूरी वारदात रिकार्ड हो गई है, जिसे पुलिस ने साक्ष्य के तौर पर लेकर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस फुटेज की मदद से आरोपितों की तलाश में जुट गई है। पंप मालिक शशांकशेखर सिंह ने बताया कि कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए नियमों का पालन जरूरी है, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व इसे जबरन तोड़ने पर आमादा हैं।

    यह भी पढ़ें- Basti News: सालों से सरकारी भूमि पर दबंगों का कब्जा, भू-माफिया घोषित नहीं

    पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

    पुलिस क्षेत्राधिकारी रुधौली स्वर्णिमा सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर तीन ज्ञात व तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या की कोशिश, धमकी, मारपीट, गाली-गलौज और बलवा के तहत मुंडेरवा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सीसी कैमरे के फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। नो हेलमेट, नो पेट्रोल का नियम आम जनता की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं। नियम तोड़ने और कर्मचारियों पर हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।